भिवंडी में खदान के तालाब में डूबने से दो युवकों की मृत्यु

भिवंडी।। भिवंडी के पोगांव स्थित खदान के कारण तालाब में दो युवको की डूबने से मौत होने की सनसनी घटना घटित हुई है.मिली‌ जानकारी के अनुसार मित्रों के साथ खुली जगह पर नीम का वृक्ष लगाने के लिए गए थे.वहीं पास में ही खदान के तालाब मेें तैरने के लिए चले गए.परंतु वह गहरा था जिसकी गहराई का अंंदाजा न होने के कारण दो युवक गहरे पानी में डूब गए.जिस कारण उनकी मृत्यु हो गयी. यह घटना भिवंडी तालुुुुका के पोगांव स्थित बुधवार की सायंकाल घटित हुई है.सूचना मिलते ही अग्निशमन दल तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और युवको को तलाश करने का प्रयत्न शुरु किया.परंतु अंधेरा होने के कारण तलाश कार्य रोकना पडा. दूसरे दिन गुरुवार को पुनः तलाश कार्य शुरू किया गया.जिसके बाद दोपहर के समत दोनों युवकों का मृतदेह मिला.इस प्रकार की जानकारी अग्निशमन दल ने दी है.इस घटना से परिसर में शोक व्याप्त है।

पुलिस द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार इस घटना में मोहम्मद यासिम मोहम्मद ईस्लाम शेख (15)निवासी शांतीनगर व मोहम्मद इमरान वकिल अहमद खान (18) निवासीगायत्री नगर खदान के  तालाब में डूबने से मृत्यु हुई है.08 मित्रों की टीम म्हस्करपाडा ,पोगांव स्थित खुली जगह पर नीम का वृक्ष लगाने के लिए गए हुए थे.सभी ने शाम को तालाब में नहाने व तैरने का निर्णय लिया.इसी टीम में शामिल यासीम व इमरान भी पानी में तैरने के लिए कूद गये थे.जिन्हें पानी के गहराई का अंदाजा नहीं था.दोनों को पानी में डूबता देखकर इनके साथियों ने चिल्लाकर चिल्लाकर आसपास के नागरिकों से मदद की गुहार लगायी. घटना स्थल ‌पर पहुँचे स्थानीय नागरिकों ने इसकी सूचना अग्निशमन विभाग को दी.सूचना मिलते ही घटनास्थल पर तालुका पुलिस व अग्निशमन दल पहुंचकर दोनो डूबे युवकों की तलाश करने का प्रयत्न किया परंतु देर सायंकाल होने  व अंधेरा होने के कारण तलाश कार्य रोक देना पड़ा.गुरुवार को सुबह 7 बजे से तलाश कार्य फिर शुरु किया गया.काफी प्रयास करने के बाद इमरान व यासीम दोनों का मृतदेह दोपहर के समय मिला.उक्त प्रकार की जानकारी तालुका पुलिस द्वारा प्राप्त हुई है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट