
भिवंडी में खदान के तालाब में डूबने से दो युवकों की मृत्यु
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Jul 02, 2021
- 428 views
भिवंडी।। भिवंडी के पोगांव स्थित खदान के कारण तालाब में दो युवको की डूबने से मौत होने की सनसनी घटना घटित हुई है.मिली जानकारी के अनुसार मित्रों के साथ खुली जगह पर नीम का वृक्ष लगाने के लिए गए थे.वहीं पास में ही खदान के तालाब मेें तैरने के लिए चले गए.परंतु वह गहरा था जिसकी गहराई का अंंदाजा न होने के कारण दो युवक गहरे पानी में डूब गए.जिस कारण उनकी मृत्यु हो गयी. यह घटना भिवंडी तालुुुुका के पोगांव स्थित बुधवार की सायंकाल घटित हुई है.सूचना मिलते ही अग्निशमन दल तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और युवको को तलाश करने का प्रयत्न शुरु किया.परंतु अंधेरा होने के कारण तलाश कार्य रोकना पडा. दूसरे दिन गुरुवार को पुनः तलाश कार्य शुरू किया गया.जिसके बाद दोपहर के समत दोनों युवकों का मृतदेह मिला.इस प्रकार की जानकारी अग्निशमन दल ने दी है.इस घटना से परिसर में शोक व्याप्त है।
रिपोर्टर