बोगस डॉक्टर पर कार्यवाई करने की मांग

मनपा स्वास्थ्य विभाग दे रहा है बोगस डॉक्टरों को संरक्षण शिकायत के बावजूद भी नहीं हो रही है कार्यवाई 


भिवंडी मनपा स्वास्थ्य विभाग की उदासीनता के परिणामस्वरूप यमदूत बने बोगस डॉक्टरो की बाढ़ सी आ गई है।जो न केवल बेख़ौफ़ मरीजो के जीवन के साथ खिलवाड़ करते है बल्कि बड़े अस्पतालो के एजेंट की भूमिका भी निभा रहे है।जहां अस्पताल वाले मरीजो से मनमानी धनउगाही कर इन डॉक्टरो को उनका कमीशन देते है,शिकायत कर्ताओं द्वारा शिकायत किए जाने के बावजूद भी मनपा स्वास्थ्य विभाग द्वारा इन पर कोई कार्यवाई नही की जा रही है। जिस कारण उक्त विभाग की सक्रियता पर प्रश्नचिन्ह लग रहा है।


     गौरतलब है कि भिवंडी के अंजुरफाटा रहनेवाले नारायण तुकाराम बसवंते ने मनपा मुख्य वैद्यकीय आरोग्य अधिकारी डॉ.विद्या शेट्टी को दिए गए ज्ञापन में बताया है कि उक्त क्षेत्रों में पूर्व चार वर्षों से बलवंत सिंह नामक झोला छाप डॉक्टर बिना किसी वैद्यकीय प्रमाण पत्र के रामनगर अंजुरफाटा प्रभाग क्रमांक २० में दवाखाना चला रहा है।जो कई मरीजो के जीवन से खिलवाड़ कर चुका है।बिना किसी अनुभव व वैद्यकीय प्रमाणपत्र के दवाखाना चला रहा उक्त डॉक्टर जमकर मरीजों को लूट रहा है । जब मरीज सीरियस हो जाता है तो उसे अपने सेटिंग वाले अस्पताल में भर्ती करवाकर वहां से भी मरीजों को लूटने में कोई कसर नहीं छोड़ता है।नारायण बसवंते ने दो माह पूर्व ज्ञापन देकर तत्काल इस बोगस डॉक्टर की मेडिकल दस्तावेज की जांचकर उसके विरूद्ध कार्यवाई करने के साथ दवाखाना बंद करने की मांग की है।परंतु आश्चर्य की बात यह है कि शिकायत हुए महीनो बीतने के बाद भी मनपा स्वास्थ्य विभाग इस पर कोई कार्यवाई नही कर रहा है।जिस कारण मनपा स्वास्थ्य विभाग की बोगस डॉक्टरो से सेटिंग होने से भी इंकार नहीं किया जा सकता है बता दे कि भिवंडी के स्लम क्षेत्रों के झोपड़पट्टियों में लगभग 2 हजार बोगस झोला छाप डॉक्टर दवाखाना खोलकर गरीबों व मजदूर मरीजों को उपचार के नाम पर जमकर धनउगाही कर रहे है,हालांकि इस संदर्भ में वैद्यकीय आरोग्य अधिकारी ने इस बोगस डॉक्टर पर चौकसी कर कार्यवाई करने का आदेश डॉ.वर्षा बारोड़ को दिया है दूरध्वनी द्वारा डॉ.वर्षा बारोड़ से संपर्क किया तो उन्होंने जानकारी दी की डॉ बलवंत सींग नामक व्यक्ति इस परिसर में अपना दवाखाना चला रहा है जो की सिर्फ शाम से लेकर रात तक ही दवाखाना चलाता है दिन के समय इसका दवाखाना बंद ही रहता है जिससे कार्यवाई करने में परेशानी होती है इस सन्दर्भ में मैंने अपने वरिष्ठ अधिकारी शेट्टी मैडम से बात की है जिस पर जल्द ही उचित कार्यवाई की जायेगी सूत्रों की माने तो इस डॉक्टर पर दो वर्ष पूर्व कार्यवाई की गई थी जिसमे यह डॉक्टर बोगस साबित भी हुआ था लेकिन कुछ दिन पश्चात ही फिर से इसने अपना गोरख धंधा शुरू कर दिया है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट