बिजली खंडित करने के विवाद में हुई मारपीट, टोरेंट कंपनी के सुरक्षाकर्मी की मौत

भिवंडी।। भिवंडी शहर में बिजली की आपूर्ति तथा बिल वसूल करने वाली प्राइवेट लिमिटेड कंपनी टोरेंट पावर बिजली चोरी पर अंकुश लगाने के लिए मुहिम छोड़ रखी हुई है तथा बिजली चोरी का प्रकरण स्थानीय पुलिस थाना में दर्ज करवाया जा रहा है.इसी क्रम में कल शनिवार टोरेंट पावर कंपनी के कर्मचारियों ने बिजली चोरी की शिकायत मिलने के बाद शहर से सटे कटाई गांव के घरत कंपाउंड में कार्रवाई करने गये थे और बिजली काटने की कार्रवाई भी शुरू किया था.इसी दरमियान गांव के कुछ दंबग लोग आऐ तथा बिजली कनेक्शन काटने के लिए मना करने लगे.जिसके कारण दोनों में बिजली चोरी को लेकर वाद विवाद होने लगा.टोरेंट पावर कंपनी में सुरक्षा गार्ड के रूप में कार्यरत तथा मौके वारदात पर मौजूद तुकाराम पवार से ने बीच बचाव करने की कोशिश की किन्तु गांव के लोगों ने उनके ऊपर हमला कर दिया जिसके कारण वह गंभीर रूप से जख्मी हो गयें.जिन्हें उपचार के लिए IGM अस्पताल आया गया जहां पर डाक्टरों ने उन्हें मृत्यु घोषित कर दिया.इस प्रकरण में टोरेंट के इंजीनियर अवधूत साबले द्वारा निजामपुरा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करा दी गई है.लेकिन पोस्ट मार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही यह पता चलेगा की किन किन धाराओं के तहत यह मामला दर्ज हुआ है। 

इस घटना की जानकारी उनके परिजनों को मिली.जिसके कारण IGM अस्पताल पहुँचे कल्याण निवासी तुकाराम पवार के बेटे प्रकाश पवार ने टोरेंट पावर कंपनी के ऊपर लापरवाही का आरोप लगाते हुए बताया कि उनकी पिता की मौत के लिए पूरी तरह टोरेंट पावर कंपनी जिम्मेदार है क्योंकि कंपनी ने बिजली खंडित करने के काम के लिए पुलिस सुरक्षा नहीं लिया था.यदि कंपनी ने पुलिस प्रोटेक्शन लिया होता तो आज उनके पिता की मौत नहीं होती.वहीं टोरेंट पावर कंपनी के जनसंपर्क अधिकारी चेतन बादियानी ने कहा है कि यह अवैध बिजली के तारों की नियमित प्रक्रिया के तहत कार्रवाई थी.कोई बड़ी अथवा विशेष कार्रवाई नहीं थी.क्योंकि बड़ी कार्रवाई के दौरान कंपनी पुलिस सुरक्षा लेती है. बादियानी ने उपभोक्ताओं से अपील की है कि अगर उनकी कुछ समस्या अथवा विवाद है तो वह कार्यालय में आकर उसका निदान कर सकते है. टोरेंट कर्मियों के साथ इस तरह की मारपीट और दुर्व्यवहार सर्वथा अनुचित और गैरकानूनी है वैसे आम शहरियों का कहना है कि कोरोना काल में लोगों के उद्योग धंधे पूरी तरह चौपट हो गए हैं और ऊपर से बढ़ती महंगाई ने उनकी आर्थिक कमर तोड़कर रख दी है.ऐसे में बिजली खंडित करने बाबत टोरेंट पावर की अति सक्रियता किसी भी तरह उचित नहीं है.टोरेंट पावर को भी हालात के मद्देनजर अपनी कार्रवाई अथवा गतिविधियां करनी चाहिए।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट