
बिजली खंडित करने के विवाद में हुई मारपीट, टोरेंट कंपनी के सुरक्षाकर्मी की मौत
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Jul 04, 2021
- 475 views
भिवंडी।। भिवंडी शहर में बिजली की आपूर्ति तथा बिल वसूल करने वाली प्राइवेट लिमिटेड कंपनी टोरेंट पावर बिजली चोरी पर अंकुश लगाने के लिए मुहिम छोड़ रखी हुई है तथा बिजली चोरी का प्रकरण स्थानीय पुलिस थाना में दर्ज करवाया जा रहा है.इसी क्रम में कल शनिवार टोरेंट पावर कंपनी के कर्मचारियों ने बिजली चोरी की शिकायत मिलने के बाद शहर से सटे कटाई गांव के घरत कंपाउंड में कार्रवाई करने गये थे और बिजली काटने की कार्रवाई भी शुरू किया था.इसी दरमियान गांव के कुछ दंबग लोग आऐ तथा बिजली कनेक्शन काटने के लिए मना करने लगे.जिसके कारण दोनों में बिजली चोरी को लेकर वाद विवाद होने लगा.टोरेंट पावर कंपनी में सुरक्षा गार्ड के रूप में कार्यरत तथा मौके वारदात पर मौजूद तुकाराम पवार से ने बीच बचाव करने की कोशिश की किन्तु गांव के लोगों ने उनके ऊपर हमला कर दिया जिसके कारण वह गंभीर रूप से जख्मी हो गयें.जिन्हें उपचार के लिए IGM अस्पताल आया गया जहां पर डाक्टरों ने उन्हें मृत्यु घोषित कर दिया.इस प्रकरण में टोरेंट के इंजीनियर अवधूत साबले द्वारा निजामपुरा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करा दी गई है.लेकिन पोस्ट मार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही यह पता चलेगा की किन किन धाराओं के तहत यह मामला दर्ज हुआ है।
रिपोर्टर