शासकीय महाविद्यालय की मांग को लेकर उच्च शिक्षा मंत्री को दिया ज्ञापन

तलेन ।। अखिल भारती विद्यार्थी परिषद नगर तलेन द्वारा नगर में शासकीय महाविद्यालय की मांग को लेकर एक ज्ञापन उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव को   दिया गया। ज्ञापन में कहा गया कि नगर में शासकीय महाविद्यालय नहीं होने के कारण तलेन सहित आसपास  ग्रामीण क्षेत्रों के  विद्यार्थियों को  कॉफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है।नगर में  शासकीय महाविद्यालय की  की मांग काफी लंबे समय से की जा रही है। महाविद्यालय की मांग को लेकर  पूर्व में  भी कई बार  ज्ञापन   दिए गए हैं  । ज्ञापन देने वालों में राहुल यादव,  बादल यादव, सुयश सहगल, दीपक यादव, आदि लोग शामिल थे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट