ऑटो रिक्शा ने मारी सेवानिवृत्त कर्मचारी को टक्कर गंभीर रूप से जख्मी

भिवंडी।। भिवंडी के पिपलघर पाडा निवासी सेवानिवृत्त कर्मचारी गणपत विठू पाटिल रोज की तरह शाम को दूध लेने के लिए कल्याण‌-  भिवंडी रोड़ पर स्थित कोनगांव जा रहे थे. इसी दरमियान पीछे से तेज रफ्तार से आ रही ऑटो रिक्शा ने टक्कर मार दी.जिसके कारण वह सड़क पर गिर गये तथा गंभीर रूप से जख्मी हुए.किन्तु रिक्शा चालक ने उन्हें बीच सड़क पर तड़पता छोड़ कर फरार हो गया.स्थानिकों ने पाटिल के उपचार के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया जहां पर उनका उपचार किया जा रहा है वही पर कोन गांव पुलिस ने सेवानिवृत्त कर्मचारी पाटिल के शिकायत पर रिक्शा क्रमांक MH-04 J Q 2704 के चालक के खिलाफ भादंवि कलम 279,337,427 सहित मोटर वाहन कायदा कलम 184,134 (अ)(ब) के तहत मामला दर्ज कर लिया है जिसकी आगे की जांच पुलिस उप निरीक्षक पाटिल कर रहे है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट