ग्रामीणों की सूचना पर मानसिक विक्षिप्त युवक को पुलिस ने बेहोशी की हालत में उपचार के लिए भेजा

मिल्कीपुर, अयोध्या ।। मानसिक विक्षिप्त युवक शारदा सहायक नहर की पश्चिम पटरी पर ग्रामीणों को बेहोशी हालत में मिला ग्रामीणों घटना की सूचना इलाकाई पुलिस को दी, सूचना पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस से युवक को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया।

 प्राप्त समाचार के अनुसार कुमारगंज थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत पाराधमथुआ से गुजरी शारदा सहायक डबल नहर की पश्चिम पटरी के पास स्थित पूरे ज्वाला पाठक गांव के पास मंगलवार की दोपहर बाद एक युवक मानसिक विक्षिप्त साइकिल से गोकुला की ओर जा रहा था जैसे ही वह गोकुला पुल के पास पहुंचा ही था कि अचानक साइकिल लेकर गिर गया साइकिल से युवक को गिरता देख मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने किसी तरीके युवक को उठाया लेकिन वह बेहोश हो गया था।

 घटना की सूचना ग्रामीणों ने थानाध्यक्ष कुमारगंज दिनेश कुमार सिंह को दी सूचना मिलते ही कुमारगंज थाने के  उप निरीक्षक अभिषेक सिंह, कांस्टेबल मनदीप चौधरी ,अमन सचान, महिला कांस्टेबल स्वाति अवस्थी मौके पर पहुंचकर एंबुलेंस से बेहोशी हालत में पड़े युवक को उपचार के लिए ग्रामीणों के सहयोग से सीएससी भिजवाया जहां पर डाक्टरों ने हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

युवक के बारे में कोई पहचान ना तो ग्रामीण कर पाए और ना ही कुमारगंज पुलिस थानाध्यक्ष कुमारगंज ने जनता व सोशल मीडिया से अपील की है कि यदि किसी व्यक्ति को इसके बारे में जानकारी हो तो तत्काल कुमारगंज  पुलिस से संपर्क करें।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट