अवैध रूप से बना रहे मकान मालिक के खिलाफ MRTP के तहत मामला दर्ज

भिवंडी।। भिवंडी निजामपुरा शहर महानगर पालिका में अवैध इमारतें तथा मकान बनना बदस्तूर जारी है. ऐसे मकान मालिकों सहित बिल्डर पर अंकुश लगाने के लिए मनपा प्रशासन आऐ दिन निर्माणाधीन मकानों तथा इमारतों पर कार्रवाई कर रही है.इसी क्रम में प्रभाग समिति क्रमांक तीन के सहायक आयुक्त डाॅ.सुनिल भालेराव ने एक निर्माणाधीन मकान मालिक के खिलाफ MRTP के कलम 52 प्रमाणे शहर पुलिस थाना में शिकायत दर्ज करवाया है.जिसके कारण इस क्षेत्र में निर्माणाधीन अवैध इमारतों के मालिकों तथा बिल्डरो में खलबली मची हुई है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कामतघर गांव के फेना पाडा स्थित राधाकृष्ण कालोनी में जिबितोष जतीद्रनाथ मजुमदार , श्रीमति स्वाती जिबितोष मजुमदार और शिशिर सरकार ने बिल्डर एस.एन.पाटिल के सहायता से अपने पुराने मकान 49/12,41/13 और 41/11 को तोड़ कर उस जगह पर बिना मनपा के परमीशन लिए ही तल मंजिला का काम पूर्ण कर लिया तथा लादी लगाने के लिए काम शुरू करने वाला था. जिसकी जानकारी मिलने के बाद सहायक आयुक्त भालेराव ने चारों के खिलाफ शहर पुलिस थाना में शिकायत दर्ज करवाया. पुलिस ने उक्त चारों के खिलाफ एम.आरटीपी एक्ट के कलम 52 के तहत मामला दर्ज कर लिया है जिसकी आगे की जांच पुलिस उप निरीक्षक पाटिल कर रहे है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट