
फातमा नगर स्थित मकदूनिया कैफे चाय दुकानदार के खिलाफ मामला दर्ज
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Jul 07, 2021
- 686 views
भिवंडी।। भिवंडी शहर के हर गल्ली व मोहल्ले में विभिन्न प्रकार के चाय बेचने वाले ने अपनी अपनी दुकानें खोलकर रखी हुई है. ऐसे चाय दुकानदारों ने सड़क व गल्ली में टेबल लगाने के कारण आने जाने वाले राहगिरों के लिए परेशानियां उत्पन्न कर दिया जाता है.यही नहीं ऐसे दुकानें पर भारी भीड़ लगने के कारण रोज सांसद, विधायक तथा नगरसेवक का चुनाव, देश व शहर की राजनीति यही से शुरू होती है.ऐसे एक दुकानदार पर शांतिनगर पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार फातमा नगर के अनमोल होटल के बगल अफजल आमीन नागौरी ने मकदूनिया कैफे नामक चाय की दुकान खोल रखा हुआ है. वही पर सड़क पर कुर्सी तथा बाकडे लगाकर रास्ता जाम कर रखता है जिसके कारण आने जाने वाले राहगिरों को अड़चन निर्माण होता है जिसके कारण शांतिनगर पुलिस ने अफज़ल नागौरी कर खिलाफ भादंवि के कलम 283 के तहत मामला दर्ज किया है आगे की जांच पुलिस नाइक एस.बी. ठाकरे कर रहे है।
रिपोर्टर