प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत मछलीशहर के सांसद द्वारा 25 सड़कों का शिलान्यास

जौनपुर : मछलीशहर के सांसद बी पी सरोज द्वारा प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत कई सड़कों का शिलान्यास किया गया। मड़ियाहूं, जफराबाद, केराकत तथा मछली शहर क्षेत्र की तमाम सड़कों का शिलान्यास करके स्थानीय नागरिकों को सुविधा देने का कार्य किया गया।


मछलीशहर में विधायक जगदीश सोनकर की अध्यक्षता में 8 सड़कों का, जफराबाद विधायक डॉ. हरेंद्र प्रसाद सिंह की उपस्थिति में 5 सड़कों का , मछलीशहर विधायक लीना तिवारी की उपस्थिति में एक सड़क तथा केराकत विधायक दिनेश चौधरी की उपस्थिति में 11 सड़कों का शिलान्यास सांसद बीपी सरोज द्वारा किया गया। बी पी सरोज एक लोकप्रिय सांसद के रूप में जाने जाते हैं क्योंकि जनता की परेशानियों का उनके पास तुरंत आवश्यक समाधान होता है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट