पानी के समस्या से परेशान नागरिकों ने निकाला हंडा मोर्चा

भिवंडी।। भिवंडी तालुका के कांबे गांव में पानी की समस्या से परेशान नागरिकों ने ग्राम पंचायत कार्यालय का घेराव कर हंडा मोर्चा निकालते हुए ग्राम पंचायत प्रशासन के खिलाफ तीव्र विरोध किया है.इस आंदोलन में सैकड़ों महिलाओं के साथ भारी संख्या में ग्रामस्थ उपस्थित थे.बतादें कि तालुका के कांबे ग्राम में लगभग 10 हजार की लोकसंख्या है.जिसके लिए स्टेम प्रशासन प्रतिदिन एक लाख लीटर पानी की आपूर्ति करता है.किन्तु स्टेम से गांव तक आने वाली मेन पाइप लाइन में अनाधिकृत नल कनेक्शन होने के कारण गांव का पानी बीच रास्ते में ही चोरी कर लिया जाता है जिसके कारण गांव में कम दाब से पानी पहुँचता है.यही नहीं पानी‌ चोरी करने वाले अनाधिकृत नल कनेक्शन धारक अपने अपने व्यवसायी प्रतिष्ठानों में बिजली के सहायता से मोटर का कनेक्शन कर मेन लाइन का पूरा पानी भी खींच लेने से गांव में एक एक सप्ताह तक पानी नहीं पहुँचता है.जिसके कारण ग्रामीणों को पानी खरीद कर पीना पड़ता है। पानी की समस्या से परेशान नागरिकों ने "हक्क पानी संघर्ष समिति" गठित कर उसी बैनर तले सोमवार को कांबे ग्राम पंचायत का घेराव कर ग्राम पंचायत प्रशासन के खिलाफ तीव्र आंदोलन किया.इस आंदोलन में ग्रामीणों के साथ जिला पंचायत सदस्य प्रकाश तेलीवरे,पूर्व पंचायत.समिति सभापति श्रीधर खारीक ,अजिंक्य गायकवाड ,सुभाष रापटे,आकाश गायकवाड ,अंकुश मिरका,विजय भगत, समीर रापटे आदि लोग उपस्थित थे. वही पर एक शिष्टमंडल ने गांव सरपंच सुखदेव पागी व ग्रामविकास अधिकारी प्रल्हाद वानखेडे से मुलाकात के निवेदन पत्र सौंपा।

   इस आंदोलन में शामिल ज्योती प्रदीप भोई ने कहा कि पानी ही जीवन है.किन्तु एक सप्ताह में एक बार ही गांव में पानी आता है.जिसके कारण पीने का पानी संचित करना पड़ता है किन्तु बारिश के दरमियान संचित पानी खराब होने की ज्यादा संभावना होती है.जिसे पीने से अनेक बीमारियां पैदा होने से इनकार नहीं किया जा सकता है.समय पर पानी नहीं मिलने से ग्रामीणों को पानी टैकर द्वारा पानी खरीद कर पीना पड़ता है वही पर पानी संचित करने के लिए पर्याप्त बर्तन नहीं होने पर नागरिकों को खारा व दूषित पानी पीने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है।

वही पर अजिंक्य गायकवाड ने कहा कि स्टेम से मिलने वाला पूरा पानी ग्रामीणों को उपलब्ध करवाने की जिम्मेदारी ग्राम पंचायत प्रशासन के पास है.वर्ष 2016 से प्रलंबित करोड़ों रुपए का पानी पुरवठा योजना को तत्काल लागू किया जाये अन्यथा ग्रामीण उग्र आंदोलन करेगें।

कांबे ग्राम के सरपंच सुखदेव पागी ने बताया कि ग्रामीणों की भावना को समझा जा सकता है किन्तु स्टेम द्वारा काम दाब से पानी गांव में आ रहा है.वही पर ग्राम पंचायत प्रशासन का पानी बिल भी बकाया नहीं है इसके बावजूद स्टेम प्रशासन द्वारा गांव के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है। ग्रामीण उप विभागीय कार्यालय पर मोर्चा आंदोलन करेगें तो हम सब उनके साथ खड़े रहेगें. इस अवसर पर पुलिस का कड़ा बंदोबस्त मौजूद था।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट