टोरेंट पावर कंपनी का २८ सितम्बर दोपहार २ बजे होगा विसर्जन -- खालिद गुडडू ,शहर अध्यक्ष भिवडी शहर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ।


भारतीय बहुजन रिपब्लिकन सेना द्वारा दिया गया समर्थन ।


भिवंडी शहर व ग्रामीण भागों में बिजली की आपूर्ति करने वाली प्राइवेट टोरेंन्ट पावर कंपनी के विरोध में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी भिवंडी शहर द्वारा आगामी २८ सितम्बर २०१८ को हल्ला बोल मोर्चा का आयोजन किया गया है इस अवसर पर  पत्रकारों को जानकारी देते हुए शहर अध्यक्ष खालिद गुडडू ने कहा कि आगामी २३ तारीख को गणपति बप्पा का‌ विसर्जन होने जा रहा है गणपति बप्पा का विसर्जन के बाद राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी २८ तारीख , २ बजें टोरेंन्ट पावर कंपनी का विसर्जन करेगी । 

 प्रेस विज्ञप्ति में  शहर अध्यक्ष खालिद गुडडू ने कहा कि पुर्व कुछ वर्षों में भिवंडी शहर व ग्रामीण भागों में टोरेंन्ट पावर कंपनी ईस्ट इंडिया कंपनी के तरह काम कर रही है। कंपनी के मीटर का‌ पैसा हम भरते है मगर पावर बिल ना भरने पर कंपनी द्वारा मीटर को उखाड़ लिया जाता है मीटर तो हमारा होता है जिसको उखाडॆ़ का अधिकार टोरेंन्ट पावर कंपनी का नहीं होता ,परन्तु दादागिरी से टोरेंन्ट पावर कंपनी पावर की सप्लाई ना काटते हुए मीटर को ही उखाड़ लेती है । मीटर उखाडे़ के दो दिन बाद कारखानों के मालिको, मकान के मालिकों पर बिजली चोरी का केस कर उनको जेल भेजवाने का काम टोरेंन्ट पावर कंपनी कर रही है। वही पर भिवंडी शहर व ग्रामीण भागों मे कंपनी द्वारा प्राइवेट वायरमैन की‌ नियुक्ति किया गया है जो मीटर से पावर सप्लाई बंद करके डायरेक्ट पावर सप्लाई कर देते है पावर सप्लाई को डायरेक्ट करने के दो घंटे में ही टोरेंन्ट पावर कंपनी द्वारा उक्त कारखाना व मकान पर छापा मारकर मालक के ऊपर पावर चोरी का केस दर्ज कराने की धमकी देकर उनसे थन उगाही किया जाता है थन उगाही में कंपनी को मिला पैसा मे से प्राइवेट वायरमैन को तीस पैसेंट दिया जाता है जिसके कारण भारी संख्या में शहर व ग्रामीण भागों से व्यापारी वर्ग पलायन करने को मजबूर है। वही पर व्यापारियों तथा रहिवासियों पर पुलिस प्रशासन को गुमराह करके उनके ऊपर फर्जी  केस में जेल भेजवाने व पुलिस का डर दिखाकर जबरन बिल वसुली करने , कारखाना मालिकों से दादागिरी करने जैसे अनेक अत्याचार करने में टोंरेट पावर कंपनी कामयाब हो गयी है । २८ तारीख को  ईस्ट इंडिया कंपनी रुपी टोरेंन्ट पावर कंपनी का‌ विसर्जन राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी करेगी ।

वही पर भारतीय रिपब्लिकन सेना के भिवंडी शहर अध्यक्ष असगर अली अंसारी ने अपने सैकड़ों समथको के साथ टोरेंन्ट पावर कंपनी के विरोध में हो रहे मोर्चा का समर्थन राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के भिवंडी शहर अध्यक्ष खालिद गुडडू को  दिया है ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट