
मुम्बई से आयी सौतन को देख पति के खिलाफ शिकायत लेकर थाने पहुंची पहली पत्नी
- एबी न्यूज, संवाददाता
- Jul 16, 2021
- 508 views
रविशंकर मिश्रा की रिपोर्ट
वाराणसी ।। चोलापुर थानाक्षेत्र के चौबेपुर खुर्द निवासी एक महिला ने अपने पति के खिलाफ थाने में शिकायत की है। महिला का आरोप है कि उसका पति उसे बिना तलाक दिये दूसरी शादी करके सौतन को घर ले आया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर के कार्रवाई की बात कह रही है।
जानकारी के अनुसार थानाक्षेत्र के चौबेपुर खुर्द निवासिनी प्रिया चौबे ने अपने पति संजीव चौबे पर आरोप लगाते हुए थाना चोलापुर में तहरीर दिया है कि उसकी शादी करीब 11 वर्ष पूर्व हुई है, जिससे उन्हें दो बच्चे हर्ष चौबे (7) तथा आयुष चौबे (6) हैं। शादी से करीब 8 वर्ष तक दोनों का वैवाहिक जीवन सामान्य था। उसके बाद मुम्बई में काम करने के दौरान सहारा रोड, अंधेरी, मुम्बई निवासिनी एक युवती संजीव के संपर्क में आई, जिसकी जानकारी होने पर दोनों के वैवाहिक जीवन में दरार आ गई।
यहाँ तक कि मुम्बई जाने पर संजीव तथा उक्त युवती द्वारा प्रताड़ित किया जाने लगा। प्रिया ने आरोप लगाया है कि संजीव ने मुझे बिना तलाक दिए उक्त युवती से शादी कर अपने घर चौबेपुर खुर्द लेकर आ गया है और एक पत्नी के रूप में रह रही है। इस मामले की सूचना 6 माह पूर्व भी पुलिस को दिया गया था, जिसके बाद पुलिस व कुछ रिश्तेदारों के बीच पंचायत के बाद समझौता हुआ था, लेकिन संजीव में कोई सुधार नहीं हुआ।
रिपोर्टर