भिवंडी में कोरोना मरीजों की संख्या पहुँचा 24,943

भिवंडी।। भिवंडी शहर तथा ग्रामीण परिक्षेत्र अंर्तगत लगातार कोरोना संक्रमित मरीज़ों की संख्या में कमी हो रही है.जिसके कारण शहर के सभी दुकानदारों को कोव्हिड नियमों का पालन करते हुए सुबह  से शाम तक खुली रखने के लिए जिला अधिकारी ठाणे ने आदेश दिया है।

◾भिवंडी शहर 
17 जुलाई 2021
नयें संक्रमित  --- 01
कुल मरीज़ ---10,673
ठीक हुए  -      10,173
 डिस्चार्ज ---    03
आज मृत्यु --     00
कुल मृत्यु  ----    466
उपचार.   -----     034
*********************
◾भिवंडी ग्रामीण
17 जुलाई 2021
नये संक्रमित मरीज़ --07
कुल मरीज़ -- 14,270
ठीक हुए   --- 13,620
 डिस्चार्ज ---    24
आज मृत्यु  --- 00
कुल मृत्यु  ---- 410
उपचार.    ----- 0240
कहां कितने मरीज़ मिले:
पडघा कार्यक्षेत्र - 02
दिवाअंजूर कार्यक्षेत्र -00
खारबांव कार्यक्षेत्र - 01
कोन कार्यक्षेत्र -   02
वज्रेश्वरी कार्यक्षेत्र -00
दाभाड कार्यक्षेत्र -00
अनगांव कार्यक्षेत्र -01
चिबीपाडा कार्यक्षेत्र - 01
***********************
भिवंडी में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 008 नये मामले सामने आऐ.00 मरीज़ की मौत हुई है.इसके साथ ही आज 27 मरीज़ रिकवर हुए.कोरोना के कुल मामले 24,943 है.वही पर कुल 23,793 मरीज़ रिकवर हुए.सक्रिय मामले 274 है.कोरोना वायरस से अब तक 876 लोगों की मौत हुई है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट