
धामणकर नाका उड़ान पुल पर टेंपो की टक्कर से दो मोटरसाइकिल सवार घायल, मामला दर्ज
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Jul 18, 2021
- 389 views
भिवंडी।। भिवंडी के आग्रा रोड़ पर स्थित धामणकर नाका उड़ान पर अंजूर फाटा की तरफ से आ रही एक टाटा टेंपो की ब्रेक फेल हो जाने के कारण हाथी साइजिग के पास दो मोटरसाइकिल सवारों की टक्कर मार देने से दोनों मोटरसाइकिल सवार गंभीर रूप से जख्मी होने की घटना घटित कल 16 जुलाई को दोपहर के बाद घटित हुई है.इस दुर्घटना के बाद टेंपो चालक अपनी टेपों को घटना स्थल पर छोड़ कर फरार हो गया है.वही पर शहर पुलिस ने टेंपो चालक के खिलाफ भादंवि कलम 279,337 सहित मोटर वाहन कायदा 184,134 (अ) (ब) के तहत मामला दर्ज कर लिया है ।
मिली जानकारी के अनुसार टेंपो क्रमांक MH-04 AY 0915 अंजूर फाटा के तरफ से आ रही थी. धामणकर नाका उडान से नीचे उतरते समय उसका ब्रेक फेल हुआ जिसके कारण टेंपो चालक ने अपना संतुलन खो दिया. हाथी साइजिग के सर्कल के पास दो मोटरसाइकिल को सीधी टक्कर मार देते हुए डिवाइडर से जा टकराई.जिसमें दोनों मोटरसाइकिल सवार गंभीर रूप से जख्मी हो गये. इस दुर्घटना के तुरंत बाद टेंपो चालक अपनी टेंपो को छोड़ कर भाग गया.स्थानिकों ने घायल मोटरसाइकिल सवारों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा है जहा पर उनका उपचार शुरू है. शहर पुलिस ने टेंपो चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है जिसकी जांच पुलिस हवलदार पाटिल कर रहे है।
रिपोर्टर