सार्वजनिक रास्ते को अवरूद्ध करना पड़ा महंगा, शांतिनगर पुलिस ने किया दो होटल मालिकों के खिलाफ मामला दर्ज

भिवंडी।। भिवंडी शहर महानगर पालिका के लापरवाही से सड़कों के किनारे व फुटपाथ पर होटल मालिक सहित फेरी वालों ने कब्जा कर अतिक्रमण कर लिया है.जिसके कारण नागरिकों को फुटपाथ पर चलना दुर्लभ हो चुका है.इस गंभीर समस्या को देखते हुए भिवंडी पुलिस परिमंडल 02 अंर्तगत आने वाले शांतिनगर पुलिस थाना के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक शीतल राउत ने फुटपाथ तथा सार्वजनिक रास्तों पर अतिक्रमण हटाने व सार्वजनिक रास्तों को खुला करने के लिए मुहिम छोड़ रखी हुई है.इसके अंर्तगत सभी पुलिस अधिकारियों सहित बीट मार्शल पुलिस कर्मियों को कार्रवाई करने के लिए हिदायत दी है.जिसके तहत शांतिनगर पुलिस कार्रवाई करना शुरू कर दिया है.इसी क्रम में दो होटल व्यवसायिकों के खिलाफ फुटपाथ पर टेबल व बाकड़ा लगाने तथा सार्वजनिक रास्ते को अवरुद्ध कर अतिक्रमण करने पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।  पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सत्तार मेडिकल के पास स्थित रिजवान रेस्‍टोरेंट व होटल के मालिक ऐयतेशाम रिजवान अहमद शेख (39) ने सार्वजनिक रास्ते व फुटपाथ पर ग्राहकों को बैठने के लिए लकड़ी का बाकड़ा व टेबल लगा कर रखा हुआ था.फुटपाथ अवरूद्ध होने के कारण नागरिकों को सड़क पर से आना जाना पड़ता था.जिसके कारण सदैव जोखिम रहता.इस गंभीर समस्या को देखते हुए शांतिनगर पुलिस ने होटल मालिक ऐशताम रिजवान अहमद शेख के खिलाफ भादंवि के कलम 283 के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया.वही पर दूसरी घटना में आनंद टाकीज के पास स्थित आयशा होटल के मालिक मोहम्मद रिजवान शेख (33) ने भी होटल के सामने व फुटपाथ पर लकड़ी के बाकड़ा तथा टेबल लगाकर लोगों के आने जाने का रास्ता अवरूद्ध किया था.जिसके कारण शांतिनगर पुलिस ने होटल मालिक के खिलाफ भादंवि के कलम 283 के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है.इन दोनों वारदात कि जांच पुलिस हवलदार गावड़े कर रहे है.इस कार्रवाई से फुटपाथ पर अतिक्रमण करने तथा सार्वजनिक रास्तों को अवरूद्ध करने वालों में हड़कंप मचा हुआ है वही पर दूसरी तरह शांतिनगर पुलिस की चाहुओर प्रशंसा की जा रही है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट