भिवंडी शहर हुआ कोरोना मुक्त, मात्र 28 संक्रमित मरीज़ों का जारी है उपचार‌, ग्रामीण परिसर में आज 05 संक्रमित मरीज़ मिलें

भिवंडी।। भिवंडी निजामपुरा शहर महानगर पालिका भिवंडी आज कोरोना से मुक्त हो चुका है आज 155 लोगों के जांच के दरमियान एक भी कोरोना संक्रमित मरीज़ नहीं मिला है.वही पर विभिन्न अस्पतालों में कोव्हिड -19 वायरस से संक्रमित 28 मरीज़ों का उपचार जारी है। बतादें कि भिवंडी शहर महानगर पालिका द्वारा जारी आंकड़े के अनुसार शहर में अभी तक 10,673 लोग कोव्हिड -19 वायरस से संक्रमित हुए है.जिसमें आज विभिन्न अस्पतालों से 06 लोगों के डिस्चार्ज होने पर कुल ठीक होने की संख्या 10,179 पर पहुँचा है.वही पर इस महामारी के कारण अभी तक कुल 466 लोगों की मृत्यु हो चुकी है।

भिवंडी ग्रामीण परिसर में आज 05 नयें मरीज़ मिलने से कुल संक्रमित मरीज़ों की संख्या 14,275 पर पहुँचा है जिसमें 13,620 लोग ठीक हो चुके है.कुल 410 लोगों की मृत्यु हो चुकी है इसके साथ 245 लोगों का उपचार विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है।

भिवंडी में कुल संक्रमित मरीज़ों की संख्या 24,948 पर पहुँचा है जिसमें 23,799 लोग ठीक भी हुए है.कुल 876 लोगों की मृत्यु हुई है.अभी भी 273 संक्रमित मरीज़ों का उपचार जारी है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट