राकेश मोरे को शिवसेना उपशहर प्रमुख नियुक्त किए जाने पर किया गया स्वागत ।

भिवंडी।। हिंदूह्रदय सम्राट शिवसेना प्रमुख स्व. बालासाहेब ठाकरे के आशीर्वाद एवं शिवसेना पार्टी प्रमुख तथा मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के आदेश एवं पालकमंत्री एकनाथ शिंदे के मार्गदर्शन में भिवंडी शहर प्रमुख सुभाष माने द्वारा राकेश मोरे को उपशहर प्रमुख नियुक्त किया गया है। राकेश मोरे को उपशहर प्रमुख नियुक्त किए जाने पर संदीप उतेकर, राहुल मोरे, संतोष जाधव,सुनिल राटाडे, कृष्ण गुंड, भरत चौधरी, मनोज सालुंखे, अनिल शिंदे, गुरुनाथ ठाकरे , प्रतीक मोरे, सुनिल कलंबे,गोकुल कदम,कपिलदेव मिश्रा,शमीम खान (कल्लू भाई) एवं वैस अहमद शेख ने उनका अभिनंदन करते हुए उन्हें बधाई दी है.

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट