भिवंडी के खाड़ी किनारे बसे रहिवासी परिसर में फिर आ सकती है बाढ़ जैसी स्थित, महानगर पालिका ने जारी किया गाइडलाइन

भिवंडी।। भिवंडी शहर के खाड़ी किनारे बसे क्षेत्रों में कल रात 02 बजे के दरमियान अचानक बाढ़ जैसी स्थिति पैदा हो गयी थी.जो सुबह 10 बजे तक बनी रही. म्हाडा कालोनी, संगम पाडा,आर्दश पार्क, शिवाजी चौक, तीन बत्ती सब्जी मार्केट, अंबिका नगर , बंदर मोहल्ला, कासार अली, ईदगाह रोड आदि निचले हिस्से में खाडी का पानी भर गया.वही पर स्थिति खराब होते देख भिवंडी मनपा प्रशासन ने कल रात ही टीडीआर एफ की टीम ठाणे से बुला लिया हैं जो मनपा के आपत्ति व्यवस्थापन विभाग कर्मचारियों के सहयोग से सुबह तक खाडी के पानी में फसे लगभग 2030 लोगों को बाहर निकाल कर सुरक्षित स्थान पर पहुँचाया.इसके साथ ही अतिरिक्त आयुक्त ओमप्रकाश दिवटे ने सुबह 06 बजे के दरमियान बाढ़ गस्त क्षेत्रों में तूफानी दौरा कर हालात का जायजा लिया।
आज महानगर पालिका प्रशासन नागरिकों को आह्वान करते हुए कहा कि मोड़क सागर तथा तानश डैम पूरी तरह पानी से भर चुका है. इन डैमों से कभी भी पानी छोड़ा जा सकता है जिसके कारण एक बार फिर बाढ़ जैसी स्थिति पैदा हो सकती है.जिसे देखते हुए खाडी के किनारे बसे रहिवासी अपने कीमती व जरूरत का समान साथ लेकर सुरक्षित स्थान पर जाने के लिए लाउडस्पीकर द्वारा आह्वान किया जा रहा है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट