
खाड़ी के पानी से भरे क्षेत्रों में तत्काल कीटाणुनाशक दवाइयों का हो छिड़काव - महापौर सौ.प्रतिभा विलास पाटिल
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Jul 23, 2021
- 364 views
भिवंडी।। भिवंडी शहर महानगर पालिका के महापौर श्रीमती प्रतिभा विलास पाटील तथा मनपा आयुक्त सुधाकर देशमुख ने खाड़ी से सटे क्षेत्रों का दौरा करते हुए तत्काल कीटनाशक दवाइयों का छिड़काव करने के लिए आदेश दिया है.इस अवसर पर उपायुक्त मुख्यालय योगेश गोडसे,आपातकालीन विभाग प्रमुख सुनील भोईर, प्रभाग समिति क्रमांक 05 के सहायक आयुक्त गिरीश घोष्टेकर सहित मनपा के स्वास्थ्य विभाग के कई अधिकारी उपस्थित थे।
बतादें कि खाड़ी के किनारे बसे मुख्य रूप से संगम पाड़ा, म्हाडा कालोनी,मनपा स्कूल कोंबड़पाड़ा,अजय नगर,शिवाजी चौक,आदर्श पार्क,नजराना कंपाउंड,शिवाजी नगर भाजी मार्केट,भावे कंपाउंड, ईद गाह रोड तथा ईदगाह परिसर में खाडी का पानी के कारण बाढ़ जैसी स्थिति पैदा हुई थी.जिसके कारण उक्त क्षेत्रों में खाड़ी की गंदगी सड़कों सहित रहिवासी परिसर में फैल गया है.जिसकी साफ सफाई निरंतर शुरू है.वही पर बाढ़ में फंसे नागरिकों को मनपा आपातकालीन विभाग,अग्निशमन दल एवं टीडीआरएफ की मदद से सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया है.निचले इलाके का दौरा करते हुए प्रतिभा पाटिल ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जल्द से जल्द सफाई का काम पूरा कर कीटनाशक दवाइयां का छिड़काव किया जायें.इसके साथ साथ ही मच्छर भगाने वाले तथा दुर्गन्ध नाशक दवाइयां का छिड़काव करने का प्रबंध किया जाये.महापौर ने कहा कि पानी भरने वाली क्षेत्रों के अलावा अन्य सभी क्षेत्रों को बारिश का पानी निकलते ही वहां पर भी साफ सफाई करके कीटाणु नाशक दवाइयों का छिड़काव किया जाना चाहिए.क्योंकि पानी भरने वाले क्षेत्रों में संक्रमण बड़ी तेजी के साथ फ़ैलता हैं.जिसके लिए उन्होंने प्रशासन को निर्देश दिया है कि बारिश से प्रभावित इलाकों में आपातकालीन चिकित्सा दल तैनात करके नागरिकों के स्वास्थ्य का विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है और बाढ़ प्रभावित नागरिकों को भोजन तथा साफ पानी उपलब्ध करवाने का भी निर्देश दिया है ।
रिपोर्टर