शेलार ग्रामपंचायत की ओर से नागरिकों को अन्न सामग्री का वितरण

भिवंडी ।। बीते कल सायंकाल के समय से होने वाली मूसलाधार बारिश के कारण शेलार ग्रामपंचायत सीमांतर्गगत आने वाले अत्तरपाडा  भाग में बडे पैमान पर पानी भर गया था ।रात के समय घरों में पानी भरने के कारण वहां के नागरिकों हाल बेहाल हो गया था ।इस मामले की जानकारी शेलार ग्रामपंचायत के सरपंच एड.किरण चन्ने को दी गई ,जानकारी प्राप्त होते ही इन्होने तत्काल प्रभाव से ग्रामपंचायत के कर्मचारी व ग्रामपंचायत सदस्यों को वहां के नागरिकों की तुरंत  मदद करने के लिए निर्देश दिला  ।सरपंच किरण चन्ने के निर्देशानुसार शेलार ग्रामपंचायत के कर्मचारी व जन प्रतिनिधियों के  सहकार्य से अत्तरपाडा भाग के नागरिकों को बुधवार रात में भोजन की व्यवस्था की तथा गुरुवार सुबह नास्ता व दोपहर क भोजन  की व्यवस्था की. शेलार ग्रामपंचायत के सरपंच एड.किरण चन्ने को पितृशोक होने का बावजूद इन्होने हमारे परिवार की चिंता करते हुए हमारे लिए भोजन की व्यवस्था की है ,इसी के उपलक्ष्य में अत्तरपाडा स्थित के नागरिकों ने  सरपंच किरण चन्ने के प्रति आभार व्यक्त किया है।इसी प्रकार सरपंच ने कहा कि मेरे पिता का निधन हुआ है फिर भी मेरे ग्रामपंचायत के रहिवासियों को संकट के समय  मदद करना तह मेरा  प्रथम कर्तव्य है । शेलार में एक भी नागरिक आपत्ती काल में सुविधाओं से  वंचित नहीं रहेगा इस प्रकार की प्रतिक्रिया शेलार के सरपंच एड.किरण चन्ने ने व्यक्त की है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट