छात्र का हाथ टूट जाने से परिजन ने प्रबंधक से लगाई गुहार

सेवापुरी। जंसा थाना क्षेत्र के गहरपुर स्थित एक निजी विद्यालय के छात्र नैतिक दुबे पुत्र दिलीप दुबे का किसी प्रकार हाथ टूट गया। हाथी डीह  निवासी छात्र का हाथ टूटने  पर उसके पिता ने प्रबंधक के खिलाफ तहरीर दी है। पिता का आरोप है कि छात्र का हाथ टूटने के बाद शिक्षको द्वारा बिना इलाज के उसे घर पहुचा दिया गया। परिजनों ने बहुत ही आशा के साथ प्रबंधक से मिलकर आर्थिक सहयोग की गुहार लगाई  लेकिन विद्यालाय के प्रबंधक ने सहयोग करने से साफ इन्कार कर दिया। और पीड़ित के परिजनों ने कर्ज लेकर बच्चे का इलाज करवाया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट