भिवंडी के वारणा नदी में रोशन बाग के दो युवक डूबे.04 की बची जान, डूबे युवको की तलाश जारी

भिवंडी।। भिवंडी शहर के दरगाह दिवानशाह परिसर स्थित रोशन बाग के 06 युवक लाखिवली गांव स्थित वारणा नदी में मौज मस्ती व स्नान करने गये थे.जिसमें 02 युवको की नदी में डूब जाने की घटना आज दोपहर 04 बजे के दरमियान घटित हुई है.डूबे दोनों युवको की तलाश भिवंडी तालुका पुलिस तथा अग्निशमन विभाग के कर्मचारी कर रहे है।

मिली जानकारी के अनुसार दरगाह दीवानशाह के रोशन बाग के रहने वाले सोहेल (14), शमशाद (18), मुजीब(17) ,तौशिब (17),किस्मत (14) और अरबाज (18) मुंब्रा जाने के बहाने दोपहर 01बजे के दरमियान घर से बाहर निकले थे. किन्तु मुंब्रा ना जाकर लाखिवली गांव स्थित वारणा नदी में स्नान करने चले गयें.शाम 04 बजे नदी में स्नान कर रहे 06 युवको में से मुजीब (17 ) और तौसीब (17) पानी के तेज धारा में बह गयें.वही पर 04 युवक बाल बाल बचें हुए है.घटना स्थल पर भिवंडी तालुका तथा अग्निशमन विभाग के कर्मचारियों ने पहुँचकर डूबे दोनों युवको की तलाश कर रही किन्तु अंधेरा होने के कारण बचाव काम बंद कर दिया गया है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट