
भिवंडी में कोरोना मरीजों की संख्या पहुँचा 24,990
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Jul 24, 2021
- 403 views
भिवंडी।। भिवंडी शहर तथा ग्रामीण परिक्षेत्र अंर्तगत लगातार कोरोना संक्रमित मरीज़ों की संख्या में कमी हो रही है.जिसके कारण शहर के सभी दुकानदारों को कोव्हिड नियमों का पालन करते हुए सुबह से शाम तक खुली रखने के लिए जिला अधिकारी ठाणे ने आदेश दिया है।
◾भिवंडी शहर
24 जुलाई 2021
नयें संक्रमित --- 02
कुल मरीज़ ---10,685
ठीक हुए - 10,197
डिस्चार्ज --- 03
आज मृत्यु -- 00
कुल मृत्यु ---- 468
उपचार. ----- 020
*********************
◾भिवंडी ग्रामीण
24 जुलाई 2021
नये संक्रमित मरीज़ --05
कुल मरीज़ -- 14,305
ठीक हुए --- 13,725
डिस्चार्ज --- 17
आज मृत्यु --- 02
कुल मृत्यु ---- 412
उपचार. ----- 0168
*********************
भिवंडी में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 007 नये मामले सामने आऐ.02 मरीज़ की मौत हुई है.इसके साथ ही आज 20 मरीज़ रिकवर हुए.कोरोना के कुल मामले 24,990 है.वही पर कुल 23,922 मरीज़ रिकवर हुए.सक्रिय मामले 188 है.कोरोना वायरस से अब तक 880 लोगों की मौत हुई है।
रिपोर्टर