शहीद कुँवर चेनसिंह का गाड आफ आनर सलामी के साथ निकला चल समारोह

नरसिंहगढ़ ।। भारत के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम सेनानी 1857 की क्रांति के 33 वर्ष पूर्व आजादी का बिगुल बजाने वाले नरसिंहगढ़ के युवराज कुंवर चेन सिंह जिन्होंने अंग्रेजो से युद्ध लड़ा व उनके दो साथी हिम्मत खा बहादुर खा जिनकी पुण्यतिथि पर विगत 40 वर्षों से उन्ही के वंशज महाराजा जितेंद्र सिंह पंवार कुँवर चेनसिंह स्मृति समाहरो समिति बनाकर आयोजन करते आ रहे है।  इस बार कोविड 19 प्रोटोकॉल के चलते जुलूस व भव्य आयोजन नही किया गया।स्मारक स्थल पर पुलिस प्रशासन द्वारा शहीदो को गाड आफ आनर की सलामी दी गयी ।इस मौके पर  राजपरिवार से विधायक महाराज  राज्यवर्धन सिंह उपस्थित रहे। जिन के द्वारा कुँवर चेन सिंह की पूजा अर्चना के पश्चात प्रमुख मार्गों से एक जीप में उनका छाया चित्र रखकर बेंड बाजे के साथ झंडा हरदोनलाला मन्दिर ले जाया गया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट