आरसीसी सड़क बनने के पहले ही धंस गया चेंबर

भिवंडी।। भिवंडी मनपा प्रशासन ने भुयारी गटर योजना अंर्तगत भूमिगत गटर का निर्माण कार्य मानसून के पहले मुख्य सड़कों की खुदाई कर किया गया .इन सड़कों पर आरसीसी सड़क बनना तय था किन्तु शहर में लगातार हो रही बरसात के कारण पांच महिना  पहले बनायी गयी भुयारी गटर के कई चेंबर जमीन में धंस गये हैं.जिसकी शिकायत छत्रपति संभाजी बिग्रेड के भिवंडी शहर उपाध्यक्ष जावेद खान ने मनपा आयुक्त सुधाकर देशमुख को निवेदन पत्र देकर किया है। निवेदन पत्र के अनुसार प्रभाग समिति क्रमांक 04 अंर्तगत नारपोली गांव के अमीना कंपाउंड, नासिराबाद मस्जिद के आगे मेन सड़क पर मनपा प्रशासन ने भुयारी गटर योजना अंर्तगत आरसीसी सड़क बनने के पहले भूमिगत गटर का निर्माण करवाया था किन्तु बरसात शुरू होने के कारण सड़क निर्माण का काम अधर में लटका हुआ है.आस पास क्षेत्रों में कपड़ा डाइंग व पावरलूम कारखाना होने के कारण इस सड़क मार्ग पर प्रतिदिन सैकड़ों वाहनों का आनाजाना लगा रहता है जिसके कारण घटिया सामग्री इस्तेमाल कर बनाई गयी भूमिगत गटर वाहनों का भार उठाने में असक्षम साबित हो रहे हैं.वही पर गटर बनाने के पहले बढिया तरीके से जमीन की भराई व कुटाई नहीं की गयी थी.जिसका पोल खुलते देख ठेकेदार फरार हो चुका है।इस संबंध में मनपा के संबंधित इंजीनियर ने बताया कि आरसीसी सड़क बनने के पहले गटर का मरम्मत काम कर लिया जायेगा. 

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट