देशी शराब के अड्डे पर छापा. 4020 रुपये कीमत के देशी शराब जब्त

कई जगहों पर बेची जा रही आज भी देशी शराब

भिवंडी।। भिवंडी शहर पावरलूम उद्योग की नगरी है जिसके कारण यहाँ पर भारी संख्या में दिहाडी मजदूर, मजदूरी का काम करते है.वही पर शराब माफिया और देशी शराब की दुकान चलाने वाले लोग भी सक्रिय है.इसके साथ ही कच्ची शराब की बिक्री भी बहुतांस जगहों पर की जाती रही है.हालांकि अवैध रूप से बेची जा रही देशी शराब पर आऐ दिन भिवंडी पुलिस कार्रवाई कर भारी संख्या में देशी शराब जब्त कर रही है। इसी क्रम में नारपोली पुलिस ने अंजूरफाटा - दापोड़ा रोड़ पर स्थित ओवली गेट के पास देशी शराब की बिक्री करने वाले संतोष करीया पुजारी (43) के बारे में सूचना मिली .जिसके अड्डे पर नारपोली पुलिस ने शाम 6:30 बजे के दरमियान छापा मार उक्त शराब के अड्डे से लगभग 4020 रुपये कीमत के देशी शराब जब्त कर लिया है.आगे की कार्रवाई पुलिस कर रही है।
स्थानिकों की माने तो काटेकरनगर, बह्रानंद नगर, हनुमान नगर, गायत्रीनगर ( प्रेम नगर), राजीव गांधी नगर, फेना पाडा, शिवराम नगर, भाग्यनगर, गणेश नगर तथा आर्शीवाद नगर आदि झोपड़पट्टियों क्षेत्रो के हर दूसरी गल्ली में धूम से कच्ची शराब की बिक्री की जा रही है.खुलेआम बेची जा रही देशी शराब माफियों पर कारवाई करने की मांग नागरिकों ने भिवंडी पुलिस उपायुक्त योगेश चव्हाण से किया है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट