कस्बा कुमारगंज में लगा विद्युत ट्रांसफार्मर जला, उमस भरी गर्मी में लोग हो रहे परेशान
- देवराज मिश्र, ब्यूरो चीफ अयोध्या
- Jul 26, 2021
- 292 views
कुमातगंज, अयोध्या ।। विद्युत ट्रांसफार्मर जल जाने से विद्युत सप्लाई रही बाधित उमस भरी गर्मी में बाजार वासियों समेत व्यापारी हो रहे परेशान।
विद्युत उपकेंद्र कुमारगंज अन्तर्गत कस्बा कुमारगंज के बवां चौराहे की विद्युत सप्लाई के लिए लगा 250 केबीए का ट्रांसफार्मर ओवर लोड के चलते जल गया।इससे कस्बे समेत पड़ोस के गांव की विद्युत सप्लाई बाधित रही।
इस दौरान कस्बे के व्यापारी गर्मी में दुकानों के बाहर बैठे रहे। वहीं दिन भर विद्युत सप्लाई न मिल पाने से उमस भरी गर्मी में ग्राहक सामान का खरीदारी करते रहे । विद्युत ट्रांसफार्मर बदलवाने के लिए कुमारगंज बाजार माली विजय कुमार उपाध्याय ने एसडीओ विद्युत कुमारगंज संतोष कुमार को अवगत कराते हुए कहा कि ट्रांसफार्मर जल जाने के कारण विद्युत सप्लाई ना मिलने से लोगों को उमस भरी गर्मी में बड़ी परेशानियां हो रही है।एसडीओ विद्युत संतोष कुमार ने बाजार मालिक विजय उपाध्याय को आश्वासन देते हुए कहा कि जल्द ही ट्रांसफार्मर को बदलवा दिया जाएगा। ट्रांसफॉर्मर मंगवाने के लिए कर्मचारियों को भेजा गया है।
रिपोर्टर