
भिवंडी में तेज हवाओं के साथ हुई मूसलाधार बारिश के कारण जर्जर मकान गिरा, दो जख्मी
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Jul 27, 2021
- 505 views
भिवंडी।। शहर के वाणी आली झंडा नाका परिसर स्थित मुरलीधर काले का तल अधिक दो मंजिला मकान नंबर 05 को मनपा प्रशासन ने जर्जर इमारत घोषित कर उक्त मकान को मनुष्य विहीन करते हुए नल तथा बिजली कनेक्शन खंडित कर दिया था तथा इमारत तोड़ने की प्रकिया मुख्यालय में प्रस्तावित था किन्तु आज सुबह से हो रही तेज हवाओं के साथ बारिश के कारण दोपहर में उक्त मकान का आधा हिस्सा अचानक भरभराकर धराशायी हो गया.जिसके कारण एक महिला तथा पुरुष जख्मी हो गये है.जिनका प्राथमिक उपचार किया गया है
इस घटना की जानकारी मिलने के बाद भिवंडी अग्निशमन दल और मनपा के मुख्य आपातकालीन व्यवस्थापन विभाग ने अपने दल बल के साथ पहुँच कर गिरे मकान के मलबे को साफ करते हुए बचाव कार्य प्रारंभ किया तथा इस मलबे में दबे दो लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है.इस घटना से क्षेत्र के नागरिकों में भय व्याप्त है।
बतादें कि मनपा प्रशासन जर्जर इमारतों को देखते हुए प्रत्येक प्रभाग समितियों में एक विशेष आपातकालीन विभाग की स्थापना की है जिसमें 24 घंटे कर्मचारी और अधिकारी उपस्थित रहते है.मकान गिरने की सूचना मिलने के बाद पाँचों प्रभाग समितियों के सहायक आयुक्तो ने अपने अपने दल बल के साथ पहुँच कर बचाव कार्य में जुटे रहे.वही पर इस घटना की जानकारी मिलने के बाद उपायुक्त (मुख्या.) तथा उपायुक्त (आरोग्य) भी घटना स्थल का दौरा किया है. इस घटना को देखते हुए मनपा प्रशासन ने पूर्व में घोषित किये गये 1243 जर्जर इमारतों का निरीक्षण कर कार्रवाई करने की प्रकिया तेज कर दी है।
रिपोर्टर