नौकरी दिलाने का लालच दिखा कर लूट ली इज्जत, फर्जी पत्रकार के खिलाफ मामला दर्ज

भिवंडी ।। भिवंडी शहर के नारपोली पुलिस स्टेशन सीमा अंर्तगत रहने वाली एक महिला को नौकरी दिलाने का लालच दिखाकर एक तथाकथित फर्जी पत्रकार ने उसकी इज्जत लूट लेने की घटना घटित हुई है वही पर पीड़ित महिला के साथ आरोपी ने जाति सूचक शब्दों का इस्तेमाल कर गाली गलौज भी किया है‌।

मिली जानकारी के अनुसार पूर्णा गांव के रहने वाले मनोहर विशे ग्रामीण भाग में पत्रकार के नाम से जाने जाते है उन्होंने एक महिला को अच्छी नौकरी दिला देने का लालच दिया तथा वर्ष 2016 से पीड़ित महिला के साथ गणेशपूरी व अन्य जगहों पर ले जाकर बार - बार शरीरिक संबंध स्थापित किया। यही नहीं उसके साथ शादी करने के लिए भी आश्वासन दिया। जब पीड़ित महिला ने नौकरी और शादी करने की बात कही तो आरोपी पत्रकार ने उसे जाति सूचक गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी‌। जिसके कारण महिला ने पत्रकार के खिलाफ नारपोली पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाया‌ है। नारपोली पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक मालोजी शिंदे ने पीड़ित महिला की शिकायत पर मनोहर विशे के खिलाफ भादंवि के कलम 376(2) व अनुसूचित जाति व जमाती कायदा कलम 3(1)(डब्ल्यू) नुसार मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है जिसे न्यायालय में हाजिर करने के बाद न्यायालय ने 31 जुलाई तक पुलिस हिरासत में भेज दिया है. इस घटना की जांच सहायक पुलिस आयुक्त प्रशांत ढोले कर रहे हैं।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट