
एक युवक को दो बाइक सवार युवकों ने गोली मारकर मोटरसाइकिल सहित ढाई लाख लूटे
- देवराज मिश्र, ब्यूरो चीफ अयोध्या
- Aug 01, 2021
- 677 views
अयोध्या ।। गयासपुर चौकी क्षेत्र निवासी युवक को थाना क्षेत्र के बॉर्डर के बगल करमा गांव के पास दो बाइक सवार युवकों ने गोली मारकर ढाई लाख की लूट की । सूचना पर जिला अस्पताल पुलिस ने पहुंचाया ।
थाना तारुन के गौरा घाट चौकी क्षेत्र निवासी नागपाली निवासी आयुष वर्मा पुत्र राजकिशोर वर्मा को 1 किलोमीटर दूर पुल पार करमा गांव स्थित प्राइमरी स्कूल के पास बाइक सवार दो युवकों ने गोली मारकर ढाई लाख रुपए लूट लिए । जिसके बाद सूचना पर तत्काल पहुंची पीआरवी 0908 के चालक परमजीत पांडेय और कांस्टेबल विपिन यादव ने पहुंचकर तत्काल इसकी सूचना थाना पुरा कलंदर को दे दी और गंभीर रूप से घायल युवक को अपने साथ जिला अस्पताल इलाज के लिए ले गए जहां पर उसका इलाज चल रहा है । युवक के दाहिने हाथ में गोली लगी है ।
वहीं युवक ने पुलिस को बताया कि लुटेरों को उसने पहचान लिया है । लुटेरों ने रुपयों के साथ उसकी वाइक भी लूट ली है और फरार हो गए हैं । आयुष रामपुर भजन बाजार में खाद की दुकान करता है वह रविवार की देर शाम फैजाबाद से अपने घर बाइक से आ रहा था । लगभग 7 बचकर 40 मिनट बजे के आसपास उसके साथ यह घटना घट गई । वहीं पूरा कलंदर पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है । तो तारुन पुलिस भी सक्रियता से लगी हुई है ।
रिपोर्टर