सेना का फर्जी लेफ्टिनेंट गिरफ्तार

अयोध्या ।। रामनगरी अयोध्या में सेना का एक फर्जी लेफ्टिनेंट गिरफ्तार हुआ है । मिलिट्री इंटेलिजेंस की सूचना पर उसे कैंट पुलिस ने गिरफ्तार किया है । फ़र्ज़ी लेफ्टिनेंट सौरभ मध्यप्रदेश के भिंड जिले का रहने वाला है । सेना की वर्दी पहन कर अपने को लेफ्टिनेंट बताने वाला युवक आखिर पुलिस द्वारा धरा गया ।

आर्मी की वर्दी पहनकर आरोपी नवयुवक सौरभ युवतियों को अपने जाल में फंसाता था । सेना की वर्दी पहन कर मोटी धन उगाही करने की फिराक को लेकर युवक पर गंभीर आरोप लगे हैं ।

आर्मी इंटेलिजेंस के इनपुट पर कैंट थाने की पुलिस के साथ एसओजी टीम ने युवक को गिरफ्तार किया । उसके पास से सेना की वर्दी, आईकार्ड, कालर बैंड, नेम प्लेट, मुहर, स्पेशल फोर्स डोरी, फ्री फायर बलिदान बैच, कैप, पर्स व मोबाइल समेत कई अन्य सामान बरामद हुए हैं ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट