जमीनी विवाद में मारपीट के दौरान युवक की हत्या के तीन आरोपी गिरफ्तार

पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ दर्ज किया था गैर इरादतन हत्या का मुकदमा ...


मिल्कीपुर, अयोध्या ।। इनायत नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत कुचेरा गांव के छत्तर पाठक का पुरवा में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में हुई जमकर मारपीट के दौरान 40 वर्षीय युवक की मौत की घटना के 3 आरोपियों को इनायत नगर पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। बताते चलें की इनायत नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत कुचेरा के छत्तर पाठक का पुरवा निवासी राजू पाठक और नरेंद्र पाठक के बीच जमीनी विवाद को लेकर आए दिन मारपीट हुआ करती थी। बीते पखवाड़े पूर्व कुचेरा बाजार में राजू पाठक पुत्र स्वर्गीय हनुमान पाठक को नरेंद्र पाठक ने अपने साथियों के साथ सरेराह जमकर मारा पीटा भी था। मारपीट में राजू पाठक गंभीर रूप से घायल हो गया था। बीते शुक्रवार की देर रात नरेंद्र पाठक ने अपने साथियों के साथ राजू के घर पर धावा बोल दिया था । मामला इस कदर बढ़ गया कि दोनों पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चलने लगे। मारपीट में 42 वर्षीय राजू पाठक एवं दूसरे पक्ष से नरेंद्र की पत्नी शोभावती पाठक उम्र करीब 60 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गई थी। घटना की जानकारी के बाद ग्रामीणों ने आनन-फानन में एंबुलेंस बुलाकर गंभीर रूप से घायल राजू पाठक को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मिल्कीपुर पहुंचाया था। सीएचसी के डॉक्टरों ने हालत गंभीर देख राजू पाठक को इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया था। जिला अस्पताल में घायल राजू पाठक की इलाज के दौरान मौत हो गई थी। प्रभारी निरीक्षक राहुल कुमार ने मामले में मृतक के बेटे दिलीप कुमार पाठक की तहरीर पर 5 लोगों पेशकार, नरेंद्र, नकुल, सतीश और दूधनाथ के खिलाफ धारा 147, 148, 304, 504, 506 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया था। मामले में आरोपियों की पकड़ धड़ के लिए क्षेत्राधिकारी मिल्कीपुर के निर्देशन में पुलिस टीम गठित की गई थी। सोमवार को पुलिस टीम ने मामले में तीन आरोपी आशीष पाठक पुत्र वीरेन्द्र पाठक उम्र 19 वर्ष व दूधनाथ पाठक पुत्र नरेन्द्र कुमार उम्र 27 वर्ष व नरेन्द्र कुमार पुत्र स्व श्याम नरायन पाठक उम्र 62 वर्ष चमनगंज एवं आस्तीकन बाजार के पास से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक शैलेश कुमार त्रिवेदी, उप निरीक्षक अक्षय कुमार पटेल, उप निरीक्षक महेन्द्र प्रताप सिंह, हेड कांस्टेबल उमेश सिंह, कांस्टेबल संतोष कुमार, कांस्टेबल रवि यादव, कांस्टेबल संदीप कुमार, एवं कांस्टेबल वीरेन्द्र तिवारी शामिल रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट