किसान सलाहकार समिति की बैठक में सदस्यों ने भत्ता की मांग

बैठक में सदस्यों ने किया बाढ़ से फसल क्षतिपूर्ति की मांग 

चांद (कैमूर) ।। प्रखण्ड कृषि भवन में किसान सलाहकार समिति की बैठक की गई। बैठक की अध्यक्षता अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह एवं संचालन प्रखण्ड तकनीकी प्रबंधक संदीप कुमार ने किया। बैठक में सदस्यों ने यात्रा भत्ता देने की मांग उठाई। बैठक में सभी सदस्यों ने एक स्वर से किसान सलाहकार समिति की बैठक में शामिल होने के लिए यात्रा भत्ता देने की मांग की। बैठक में कृषि योजनाओं की जानकारी देते हुए बीईओ राजनारायण झा ने कहा किसान उर्वरक लेते समय रसीद अवश्य दुकानदार से ले। बीईओ ने किसानों की मांग पर कहा बाढ़ से नुकसान की आकलन करने के लिए कृषि समन्वयक एवं किसान सलाहकार को निर्देश दे दिया गया है। बीईओ ने कहा कि बाढ़ से नुकसान की क्षति पूर्ति सरकार के आदेश पर दी जायेगी। आत्मा के प्रखण्ड तकनीकी प्रबंधक संदीप कुमार ने सदस्यों को आत्मा द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी। बैठक में समिति के सदस्य रवि शंकर सुजीत कुमार गोरख प्रसाद विदेशी सिंह ने प्रखण्ड में जैविक खेती के लिए बाजार की उपलब्धता सुनिश्चित करने प्रखण्ड में सरकारी मंडी की व्यवस्था करने सभी किसानों को रूचि के अनुसार प्रशिक्षण देने एवं फसल अवशेष प्रबंधन करने के लिए किसानों को  प्रशिक्षण दिलाने की व्यवस्था की जाय। बैठक में सदस्यों ने बीईओ से आग्रह किया उर्वरक की उपलब्धता सुनिश्चित किया जाय। बैठक में सदस्यों को धन्यवाद देते हुए अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह ने कहा किसान सरकार के द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ हर हाल में उठायें जाने की अपील की । बैठक में बकरी पालन बीज उत्पादन प्रशिक्षण मशरूम उत्पादन प्रशिक्षण मधुमख्खी पालन एवं आचार बनाने के लिए प्रशिक्षण के लिए किसानों की सूची उपलब्ध कराई गयी। 

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट