भिवंडी समाजवादी पार्टी की‌ कार्यकर्ता मीटिंग कार्यक्रम सपा मुख्यालय पर संपन्न ।

भिवंडी ।। भिवंडी शहर समाजवादी पार्टी    कार्यकारिणी अध्यक्ष अरफात शेख की अध्यक्षता में भिवंडी सपा मुख्यालय पर कार्यकर्ता मीटिंग का आयोजन किया गया जिसमें भिवडी सपा कार्यकारिणी अध्यक्ष अरफात शेख ने कार्यकर्ताओं को संबोधन करते हुए कहा कि आगामी वर्ष २०१९ में लोक सभा चुनाव होने वाला है चुनाव आयोग , आयुक्त महाराष्ट्र प्रदेश के आदेशानुसार मतदाता यादी में नये नाम शमिल करने ,नाम व पत्ते में त्रुटियाँ सुधारने व कटे नाम  वापस समष्टि करने का काम १ सितम्बर २०१८ से ३१ अक्टूबर २०१८ तक तहसीलदार कार्यालय व प्रांत कार्यालय में आवेदन कर किया जा रहा है


वही पर भिवंडी समाजवादी पार्टी द्वारा वफा कॉम्पलेक्स शांतिनगर रोड पर दोनो विधानसभा क्षेत्र सहित भिवंडी लोक सभा क्षेत्र के रहिवासियों के सुबिधा हेतु मतदाता सूची संबंधित कार्य हेतु जन सुबिधा कार्यालय खोला गया है जिसमें मतदाता सूची का काम शुरू है। भिवंडी सपा कार्यकर्ता अपने अपने वार्ड में टेबल लगाकर रहिवासियों का मतदाता सूची में नये नाम शमिल करने व नाम,पत्ते की त्रृटि सुधारने का कार्य करें । चुनाव आयोग आयुक्त महाराष्ट्र प्रदेश द्वारा ४ जनवरी २०१९ को नई मतदाता यादी प्रसारित करने वाली है। वही पर अरफात शेख ने कार्यकर्ता को कहा कि जिसकी उम्र १ जनवरी २०१९ को १८ वर्ष पुर्ण हो रही है ऐसे नव युवाओं का नाम मतदाता सूची में   समष्टि करवाऐ और जिसकी उम्र १८ वर्ष पुर्ण हो गई है वो भी अपना नाम मतदाता यादी में समष्टि करवाऐ इस अवसर पर एजाज चाचा,अजय यादव, राईस खान ,शमीम‌ अंसारी ,अब्दुल्ला अंसारी, अरशद चुननू,अ़फाक फारुकी,गालिब खान , महिला मडल सुग्गी यादव,हसीना अंसारी सुमैया अंसारी आदि प्रमुख पदाधिकारी व भारी संख्या कार्यकर्ता उपस्थित थे। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता भिवंडी सपा कार्यकारिणी अध्यक्ष अरफात शॆख किया ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट