थाने के भीतर से हेड कांस्टेबल की बाइक चोरी, पुलिस प्रशासन पर सवालिया निशान

रिपोर्टर -चंदन पाल

वाराणसी ।। अगर आपसे सबसे सुरक्षि‍त स्‍थानों के बारे में पूछा जाए तो एक नाम आप पुलि‍स थानों का जरूर देंगे। मगर वाराणसी में तो गजब हो गया। यहां थाना परि‍सर के भीतर रखी पुलि‍सकर्मी की ही मोटरसाइकि‍ल दु:साहसी चोर ने गायब कर दि‍या और कि‍सी को भनक तक नहीं लगी। मामला वाराणसी के शि‍वपुर थाना का है। थाने में मोटरसाइकिल चोरी का ऐसा मामला सामने आने से पुलिस महकमे के लोग भी हैरान हैं। 

जैतपुरा थाने पर तैनात और शिवपुर थाने की बैरक में रहने वाले हेड कांस्टेबल मनोज कुमार शुक्ला ने थाना परिसर में बने बैरक से अपनी बाइक चोरी होने की शिकायत दर्ज कराई है।

इस घटना के सम्बन्ध में भुक्तभोगी हेड कांस्टेबल मनोज कुमार शुक्ला ने बताया कि मेरी नियुक्ति जैतपुरा थाने पर है और मैं शिवपुर थाने की बैरक में रहता हूं। 3 अगस्त को जैतपुरा थाने पर ड्यूटी के बाद रात साढ़े 9 बजे वापस शिवपुर थाने के अंदर बनी बैरक में अपनी मोटरसाइकिल संख्या UP 70 AF 2753 से पहुंचा और बैरक के सामने बाइक खड़ी करके अंदर चला गया। 

हेड कांस्टेबल मनोज शुक्ला ने थाने पर दी तहरीर में लिखा है कि 4 अगस्त की सुबह जब साढ़े 5 बजे उठकर बैरक से बाहर आया तो पाया कि मोटरसाइकिल अपनी जगह से गायब थी। उसे पूरे बैरक और थाना परिसर में ढूंढा पर नहीं मिली, जिसपर मुझे विश्वास हो गया कि मेरी बाइक चोरी हो गयी है। 

इस सम्बन्ध में शिवपुर थाना पुलिस ने हेडकांस्टेबल की तहरीर लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है। वहीं थाना परिसर से पुलिसकर्मी की बाइक चोरी होने पर क्षेत्र में तरह तरह की चर्चाएं व्याप्त हैं।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट