भाजपा मंडल कार्यसमिति की बैठक हुई संपन्न
- राजेंद्र यादव, ब्यूरो चीफ, मध्यप्रदेश
- Aug 04, 2021
- 502 views
तलेन ।। बुधवार को मंडल कार्यसमिति तलेन की बैठक वात्रे मैरिज गार्डन में आयोजित हुई जिसमें सेवा समाज संगठन को लेकर चिंतन हुआ। जिसमें मुख्य वक्ता के रूप राधेश्याम पचवारिया जिला मंत्री उपस्थित थे। कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों द्वारा मां सरस्वती, पंडित दीनदयाल उपाध्याय , श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। कार्यक्रम का संचालन योगेश पाटीदार ने किया कार्यक्रम में नवीन जिला कार्यकारिणी मैं शामिल मंडल के पदाधिकारियों का स्वागत किया गया ।
कार्यक्रम दौरान कोरोना काल में दिवंगत हुए कार्यकर्ताओं को 2 मिनट मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई। कार्यक्रम में वक्ता के रूप में उपस्थित, रामेश्वर विजयवर्गीय राजेश सत्यम, पीरुलाल भतकरिया, कैलाश मोहन यादव, जगदीश लववंशी लक्ष्मी नारायण यादव, भारत सिंह यादव, बाबूलाल कश्यप, ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित राधेश्याम पचवरिया् ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि प्रत्येक गांव के कार्यकर्ताओं से हमारी कनेक्टिविटी होनी चाहिए ताकि हम अपने कार्यकर्ता की समस्याओं को आगे तक पहुंचा सके तथा उनका समाधान कर सके। हमें विकास के साथ कार्यकर्ता की चिंता भी करना आवश्यक है कार्यक्रम में मंडल के सभी पदाधिकारी, कार्यकर्ता उपस्थित रहे।कार्यक्रम के अंत में मंडल महामंत्री महेशभतकरिया ने सभी का आभार व्यक्त किया।
रिपोर्टर