विश्व स्तनपान सप्ताह के चलते निकाली रैली, महिलाओं को किया जागरूक

तलेन ।। बुधवार को  नगर की सभी आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओ  व सहायिकायो द्वारा विश्व स्तनपान सप्ताह के चलते महिलाओं को जागरूक करने के लिए सुपरवाइजर संतोष पवार की उपस्थिति में रैली निकाली।  रैली  वार्ड क्रमांक 9 की आंगनवाड़ी केंद्र से प्रारंभ हुई जो कि वार्ड क्रमांक   10 , 12 ,13,14,व 15 से होते हुए वार्ड क्रमांक 14 स्थित आंगनवाड़ी केंद्र पहुंची जहां पर  रैली का समापन हुआ। रैली के दौरान, मां का दूध अमृत समान, मां के दूध में ममता होती है रोगों से लड़ने की क्षमता होती है आदि नारे लगा कर  लोगों कोजागरूक किया गया।इस रैली में  वार्डों की महिलाएं , किशोरी बालिका भी शामिल हुई।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट