रईस हाई स्कूल में रज़ी रेहान अंसारी का किया गया सत्कार

भिवंडी ।। रईस हाई स्कूल एंड जूनियर कालेज,भिवंडी के पूर्व छात्र मोहम्मद रज़ी रेहान अंसारी (एम. टेक.)के विद्यालय में आगमन पर प्रधानाचार्य ज़ियाउर्रहमान अंसारी ने शानदार कामयाबी पर रज़ी अंसारी को बधाई दी और पुष्प गुच्छ,शाल,पुस्तकें और तोहफा देकर स्वागत किया। इस अवसर पर सहायक मुख्यध्यापक मुख्लिस मदू,उप प्रधानाचार्य आमिर सिद्दीक़ी,वाई.सी.एम.ओ.यू. रईस अभ्यास केंद्र के संयोजक अब्दुल अज़ीज़ अंसारी और अध्यापक गण और छात्र उपस्थित थे।ज़ियाउर्रहमान अंसारी से ने रज़ी अंसारी का परिचय प्रस्तुत किया और विद्यालय परिवार की ओर से मुबारकबाद पेश की। उर्दू बसेरा हाल में आयोजित सत्कार समारोह में में उपस्थित छात्र छात्राओं को सम्बोधित करते हुए रज़ी अंसारी ने कहा की परिस्थितयां चाहे जितनी विषम हों आत्म विश्वास,कठिन परिश्रम और दृण निश्चय से सफलता प्राप्त की जा सकती है।बता दें कि रज़ी अंसारी रईस हाई स्कूल से २०१४में ९४ प्रतिशत अंक प्राप्त कर के दसवीं की परीक्षा विशेष योग्यता के साथ उत्तीर्ण की थी। ततपश्चात बारहवीं के बाद जे.ई.ई. मेन और जे.ई.ई.एडवांस में शानदार कामयाबी के बाद आई.आई.टी.पवई मुंबई में बी.टेक.में एडमिशन लिया।कठिन परिश्रम के साथ आगे बढ़ते हुए आज रज़ी अंसारी एम.टेक.(एनर्जी इंजीनियरिंग)में विशेष योग्यता के साथ सफलता प्राप्त कर के अपने माता पिता,शिक्षकों और शहर का नाम रोशन कर रहे हैं। 

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट