
भिवंडी शहर में फेक न्युज चैनलों पर पुलिस की हो रही बदनामी।
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Aug 07, 2021
- 632 views
भिवंडी।। भिवंडी जैसे संवेदनशील शहर में कानून व्यवस्था को सुचारु रूप से चलाने के लिए पुलिस सदैव कार्यरत है.भिवंडी पुलिस उपायुक्त योगेश चव्हाण के नेतृत्व में छह पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षको ने अपने अपने क्षेत्रों में कोव्हिड काल के दरमियान अनेक सराहनीय कार्य कियें जिसकी चर्चा भी शहर के नुक्कड़ चौराहे पर चाय के दौरान नागरिकों द्वारा की जाती रही.इस दौरान भिवंडी यातायात पुलिस भी पीछे नहीं रही.गरीब गरजू तथा मजदूरों को यातायात पुलिस ने कल्याण नाका पर भोजन बनवाकर वितरित करवाया.जिसकी चाहुओर सराहना की गयी.किन्तु शहर में फर्जी तरीके से चल रहे यूट्यूब चैनलों के स्वयं घोषित पत्रकार व संपादकों ने यातायात पुलिस द्वारा वाहन चेकिंग के दरमियान उनका विडियो बनाकर वायरल करने की धमकी देने तथा उनसे बहसबाजी करते हुए अनेक घटनाएं दररोज घटित हो रही है.वही पर स्वयं घोषित पत्रकारों के कारण कानून को ताक पर रखकर वाहन चलने वाले वाहनों को यातायात पुलिस को मजबूरन छोड़ना पड़ रहा है.यातायात पुलिस विभाग में वाहन चेकिंग के दरमियान कई महिला पुलिसकर्मी भी नाकेबंदी के दरमियान उपस्थित रहती है.ऐसी ही एक महिला पुलिस कर्मी ने नाम नहीं छापने शर्त पर बताया कि भिवंडी शहर में वाहन चेकिंग करना अत्यंत कठिन काम है.यहाँ पर भारी संख्या में अवैध रूप से वाहन चलाऐ जाते है इन वाहनों से जब चेकिंग के दरमियान चालकों से लाइसेंस व कागज पत्र की मांग किया जाता है तो वाहन चालक लाईसेंस व गाड़ी संबंधी कागज पत्र ना देते हुए न्युज चैनल का प्रेस कार्ड दिखाकर धमकी देते है तथा चेकिंग के दरमियान उपस्थित पुलिस कर्मचारियों का विडियो बनाते हैं कभी कभी तो तीन से चार मोटरसाइकिलों से प्रेस लिखी पत्रकार नाकाबंदी पर आकर उगाही का आरोप लगाकर विडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देते है.इन स्वयं घोषित पत्रकारो से बिना कारण परेशान होना पड़ता है।
रिपोर्टर