जैमर लगे टेंपो चोर लेकर फरार।

भिवंडी शहर के शांतिनगर पुलिस स्टेशन के सामने पुलिस द्वारा टेंपो में जैमर लगाकर खड़ा किया गया था जिसे रात में टेंपो चालक और उसका मित्र लेकर चंपत हो गए। पुलिस द्वारा चोरी की शिकायत दर्ज कर टेंपो की तलाश कर रही है।मिली जानकारी के अनुसार, ट्रैफिक पुलिस नाईक अतुल सुरेश भोईर ने दस्तावेज़ संबंधी कार्रवाई कर टेम्पो क्र.MH 05-DK 3377 को जैमर लगा कर पुलिस स्टेशन के सामने शाम को खड़ा कर दिया था।पुलिस को आशंका है कि, रात के दौरान टेंपो चालक एवंं उसका मित्र जैमर  लगा टेंपो खींचकर उठा ले गए हैं.।उक्त संंदर्भ में पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही हैै।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट