रईस हाई स्कूल में मेगा शैक्षणिक स्पर्धा का आयोजन।

                                         भिवंडी‌ शहर ।।छात्रों के सर्वांगीण विकास एवं उनके अंदर छुपे ज्ञान को उजागर करने हेतु रईस हाई स्कूल एंड ज्यु कालेज में हर वर्ष मेगा शैक्षणिक स्पर्धा का आयोजन किया जाता है। इस वर्ष यह स्पर्धा १० सितंबर से १५ सितंबर के बीच आयोजित किये गए जिसमें कुल १८ स्पर्धाएं आयोजित की गईं । आयोजित होने वाली स्पर्धाओं में  हिंदी कविता पाठ,सामान्य ज्ञान,मराठी निबंध लेखन,चित्र कला स्पर्धा,सुलेख स्पर्धा,दीनियात स्पर्धा ,केरत स्पर्धा ,अंग्रेजी ग्रामर स्पर्धा ,अंग्रेजी डिक्शनरी स्पपर्धा ,इंग्लिश स्पीकिंग,लतीफा स्पपर्धा ,गायन स्पर्धा,आई टी कुइज़,मैथ कुइज़, साइंस कुइज़,सोशल साइंस स्पर्धा,पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन,मोनो एक्ट आदि स्पर्धाएं सम्पन्न हुए। उक्त स्पर्धाओं में कुल दो हज़ार से अधिक छात्र शामिल हुए।बता दें की सभी स्पर्धाएं विभिन्न कमरों में आयोजित की गईं और अलग अलग जज नियुक्त किये गए थे।जजों के निर्णय के अनुसार हर स्पर्धा में विजयी छात्रों को प्रथम,द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार के लिए चयनित किया गया। चयनित छात्रों को पुरस्कृत करने हेतु  उर्दू बसेरा ऑडिटोरिम में शफी मुकरी की अध्यक्षता में पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। जसमें केएमई सोसायटी के सचिव डॉ मुसद्दिक़ पटेल और पूर्व उपप्रधानाचार्य अब्दुल अज़ीज़ अंसारी अतिथि के रूप में उपस्थित थे। समारोह में सभी विजयी छात्रों को उपस्थित अतिथियों के हाथों  पुरस्कृत किया गया।इस के आलावा सभी प्रतिभागियों को भी पुरस्कार स्वरूप कलम प्रदान की गई । उक्त अवसर पर चेयरमैन शफी मुकरी,प्रधानाचार्य ज़ियाउर्रहमान अंसारी,उपप्रधानाचार्य आमिर सिद्दीक़ी ,सहायक मुख्याध्यापक मुख्लिस मदु.सुपरवाइज़र्स महमूद बरकती ,फीरोज़ुद्दीन शेख,असरार पठान आदि विशेष रूप से उपस्थित थे। तमाम स्पर्धाओं के संयोजकआमिर कुरैशी थे।कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी स्पर्धाओं के इंचार्जेज के अतिरिक्त समस्त स्टॉफ का सहयोग शामिल रहा।   

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट