
रोहनिया में हुयी खतरनाक घटना चेहरे पर हथियार से किया गया वार
- एबी न्यूज, संवाददाता
- Sep 21, 2018
- 470 views
वाराणसी (आशीष कुमार शर्मा ) । रोहनिया थाना के एक गाँव मे हुयी बड़ी घटना अपने घर मे सोई हुयी 12साल ki लड़की का दरिंदो ने गला रेत कर हत्या कर दिया और जब लड़की ko देखा गया तो उश्के चेहरे पर हतियार से वार किया गया था और घर के पीछे एक कमरे मे लड़की की लाश बिना कपडे की मिली एशा लग रहा था की दरिंदो ने उसे मरने से पहले दरिंदो ने काफी मेहनत की थी क्युकी कमरे मे बहुत खून निकल गया था !और लड़की से रेप हुआ है एशा लग रहा है !बेटी के मौत पर हो गयी माँ बेहोश माँ गयी थी मामा के घर किशोरी की माँ कुसुम देवी मामा के घर गयी थी क्योंकि मामा के पोता लापता हो गया था !और सुचना मिलने पर ओ वहां गयी थी और किशोरी अपने दोनों भाईयो के साथ घर पर थी रात मे बड़ा भाई छत पर सोने चला गया जबकि छोटा भाई और किशोरी निचे सोये थे !जब मामा के घर से माँ सुबह आयी तब भाईयो को जगाया और बेटी को खोजते हुये पीछे के कमरे मे गयी तो वहां खून मे किशोरी की बिना कपड़ो मे लाश मिली इस पर माँ ने शोर मचाया और तब गाँव के लग जुट गए !
रिपोर्टर