
81 लाख रुपये कीमत के गारमेंट कपड़े सहित कंटेनर ट्रेलर चोरी
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Aug 11, 2021
- 759 views
भिवंडी।। भिवंडी ग्रामीण के नारपोली पुलिस थाना सीमा अंर्तगत स्थित दापोड़ा गांव, श्रीराम कंपाउंड बिल्डिंग नं जी /11 के पास खड़ी कंटेनर क्रमांक HR-55,AA -0830 को अज्ञात चोर में 09 अगस्त रात में चोरी कर लेने की घटना घटित हुई है. इस कंटेनर में यार्क एक्सपोर्ट तथा एस.एस.सोलुशन कंपनी के टी शर्ट,स्वेटर, महिलाएँ के परिधान सहित कॉस्मेटिक सामग्री से भरा हुआ था। जिसकी कीमत 76 लाख रुपये थी.जिसे अज्ञात चोर ने कंटेनर सहित चोरी कर लिया गया है चोरी किया कंटेनर कीमत भी 05 लाख रुपये थी.इस घटना की शिकायत कंपनी के ब्रांच मैनेजर पंकज शिवप्रसाद पाल (21) ने नारपोली पुलिस थाना में दर्ज करवाया है। नारपोली पुलिस ने कुल 81 लाख रुपये कीमत के मुद्देमाल चोरी होने का मामला दर्ज किया है अभी तक किसी चोर को हिरासत में नही लिया गयट है जिसकी जांच पुलिस उप निरीक्षक राहुल व्हरकाटे कर रहे हैं।
रिपोर्टर