दीवार तोड़ने के दौरान मबले के नीचे दबने से मजदुर की मौत
- Hindi Samaachar
- Aug 18, 2021
- 236 views
जमुई: बिहार के जमुई जिले में दीवार तोड़ने के दौरान एक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. घायल मजदूर को आनन-फानन में मकान मालिक द्वारा इलाज हेतु चकाई अस्पताल पहुंचाया गया. गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे वहां से बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल देवघर रेफर कर कर दिया गया लेकिन गंभीर रूप से घायल मजदूर की मौत हो गई.
जिले के चकाई थाना क्षेत्र अंतर्गत कियाजोरी गांव में एक मकान की दीवार को तोड़ा जा रहा था. इसी दौरान अचानक दीवार गिर गयी. जिसमें दबकर एक मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल मजदूर की पहचान झारखंड के बोकारो निवासी चंदन कुमार के रूप में की गई है.जानकारी के अनुसार मजदूर कियाजोरी गांव में एक मकान की दीवार तोड़ रहा था. इसी दौरान दीवार गिर गया और वह दब गया. आनन-फानन घायल मजदूर को मकान मालिक द्वारा इलाज हेतु चकाई अस्पताल पहुंचाया गया है. उसकी हालत नाजुक देखते हुए बेहतर इलाज के लिए उसे सदर अस्पताल देवघर रेफर कर कर दिया गया लेकिन मजदूर को बचाया नहीं जा सका.


रिपोर्टर