
भिवंडी कांग्रेस में बढ़ रहा है सांप्रदायिकता की भावना - -हरशाली मनोज म्हात्रे
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Sep 22, 2018
- 895 views
भिवंडी ।। गत दिनों भिवंडी यूथ कांग्रेस के पदाधिकारियों के लिए हुए चुनाव में जबरदस्त धांधली और गड़बड़ी करने का आरोप भिवंडी शहर के कद्दावर नेता स्वर्गीय मनोज महात्रे की सुपुत्री और भिवंडी जिला यूथ कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए चुनाव की प्रबल उम्मीदवार हरशाली मनोज महात्रे ने कहा कि भिवंडी शहर कांग्रेस पार्टी में अब सांप्रदायिकता की भावना बढ़ रही है। जिसके कारण उक्त चुनाव में वरिष्ठ नेताओं और वरिष्ठ नगरसेवको द्वारा प्रतियोगी उम्मीदवारों के साथ मिलकर चुनाव में पारदर्शिता की धज्जियां उडाते हुए मतदाताओं पर दबाव बनाते हुए पोलिंग बूथ के अंदर घुस कर धांधली और गड़बड़ी की गई । जिसके कारण चुनाव के परिणाम प्रभावित हुए और जीतने वाले उम्मीदवारों को हार का सामना करना पड़ा। भिवंडी शहर कांग्रेस पार्टी में जातिगत, सांप्रदायिकता की भावना का समावेश हो गया है जिसके फलस्वरूप वरिष्ठ नेताओं व नगरसेवको द्वारा ऐसी ओछी क अनैतिक कृत्य कार्य का अंजाम दिया गया ।
भिवंडी युथ कांग्रेस दो भाग में बंटीः
उक्त चुनाव में भिवंडी यूथ कांग्रेस दो भाग में बंटी नजर आई। काई वरिष्ट नेताओं व वरिष्ठ नगरसेवको द्वारा चुनाव की पारदर्शिताक की धज्जियांं उडाते हुए मतदाताओं पर दबाव बनाकर पोलिंग बूथ के अंदर धांधली की गई। यूथ कांग्रेस के सभी उम्मीदवार कांग्रेस के थे, फिर भी औछी ,अनैतिक हरकत व सांप्रदायिकता की सोच रखने वालों के हरकत से भिवडी के यूथ कांग्रेस में दो समूह बट गये । हरशाली मनोज म्हात्रे ने कहा कि भिवंडी शहर कांग्रेस पार्टी में खुले तौर पर सांप्रदायिकता व जातिगत भावना देखने को मिली , जबकि होना यह चाहिए था कि यूथ के सभी उम्मीदवार को स्थानीय वरिष्ठ नेताओं द्वारा एक नजर से देखा जाता और उक्त चुनाव को पारदर्शिता व प्रक्रिया के अनुसार संपन्न कराते ।
भिवंडी यूथ कांग्रेस के चुनाव में धांधली करने वाले वरिष्ठ नेताओं सहित उम्मीदवारों पर कारवाई करने की मांगः
पोलिंग बूथ के अंदर घुसकर धांधली करने वाले वरिष्ठ नेताओं सहित उम्मीदवारों पर कारवाई करने की मांग करते हुए हरशाली मनोज म्हात्रे ने कहा कि कुछ वरिष्ठ नेता व वरिष्ठ नगरसेवको द्वारा पोलिंग बूथ पर धांधली की गई जिसके कारण चुनाव के परिणाम प्रभावित हुए और जितने वाले उम्मीदवारों को हार का सामना करना पड़ा । इस चुनाव की पारदर्शिता को बाहाल कर धांधली करने वाले उम्मीदवारों वरिष्ठ नेताओं सहित शामिल नगरसेवको पर कारवाई करने की मांग हरशाली मनोज म्हात्रे ने कांग्रेस पार्टी के आलाकमान से की है । उन्होंने चुनाव के दौरान निकाली गई विडियो व अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेज को आलाकमान के सामने प्रस्तुत किया है
एमपीसीसी के सचिव तारिक फारुकी के सामने सुनाई धाधली की कहानीः
गत दिनों कांग्रेस पार्टी के पुर्व चेयरमैन,स्मांल स्केल इंडस्ट्रीज व एमपीसीसी के सचिव तारिक यूनूस फारुकी से उपाध्यक्ष पद पर चुनी गई हरशाली मनोज म्हात्रे व महाराष्ट्र यूथ सचिव अमरीश रमांकात भोई,सचिन पाटिल ग्रामीण युथ अध्यक्ष कल्पेश पाटिल आदि ने मुलाकात कर अपनी फरियाद सुनाई । वही पर नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का स्वागत महासचिव तारिक फारुकी ने पुष्पगुष्छ देकर किया और उन्हें हिदायत देते हुए कहा कि यूथ में शामिल सभी युवाओं को पार्टी में रहकर कांग्रेस को मजबूत करने के लिए कार्य करें,आंतरिक मतभेदों को अनदेखा कर पार्टी के लिए काम करें । पार्टी के हाई कमान चुनाव में गड़बड़ी करने वालो पर गंभीरता से विचार करेगी , जिम्मेदार लोगों के खिलाफ जल्द ही कारवाई होगी । उन्होंने कहा कि चुनाव में सभी उम्मीदवार कांग्रेस पार्टी के है उनमें भेदभाव कर सांप्रदायिकता की बीज बोने की जरुरत नहीं थी ।इस अवसर पर नगरसेविका वैशाली मनोज म्हात्रे, पूर्व विरोधी नेता रमाकांत भोई ,पीसीसी सदस्य सलाम शेख,इरफान पटेल ,फिरोज भाई ,राकेश पाटिल असगर मोमिन आदि पदाधिकारी उपस्थित थे। ।
रिपोर्टर