रोटरी क्लब ऑफ़ भिवंडी सेंट्रल, संस्कार भारती और इनरवील क्लब के सहयोग से गणपति कार्यशाला का आयोजन

भिवंडी ।। भिवंडी के ब्राह्मण आली स्थित गणपति मंदिर हाल में छोटे बच्चों के लिए गणपति बनाने की कार्यशाला का आयोजन रोटरी क्लब ऑफ़ भिवंडी सेंट्रल, संस्कार भारती और इनरवील क्लब के सहयोग से किया गया. यह कार्यशाला कोविड को ध्यान में रखते हुए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से रखा गया था.जिसमें पंजीकृत सिर्फ 15 बच्चों को ही ऑफलाइन कार्यशाला में बुलाया गया था. बच्चे बारिश के दौरान भी भारी संख्या में ऑफलाइन कार्यशाला में भाग लेने के लिए पहुंच गए थे। जिसके कारण 15 बच्चों की जगह 65 बच्चों ने भाग लिया.इससे आयोजकों को बहुत ख़ुशी हुई क्योंकि उन्हें इतने अधिक बच्चों के आने की बिलकुल ही अपेक्षा नहीं थी.कार्यशाला में बच्चों को गणपति की मूर्ति बनाने की कला सिखाने के लिए मूर्तिकार व शिक्षक निमिषा कल्याणकर मौजूद थी। जिन्होंने बच्चों को बड़े ही आसान तरीके से सुंदर गणपति बनाने की कला सिखाया.बच्चों के पास जाकर उन्होंने गणपति बनाने के लिए छोटी-छोटी बारीकियों को बच्चों को बताया.आए हुए सभी बच्चों के अंदर एक कलाकार छिपा हुआ था.लेकिन मौक़ा न मिलने के कारण वह कला बाहर नहीं आ पा रही थी जैसे ही उन्हें मौक़ा मिला किसी भी बच्चे ने भी अपने हाथ से उस मौके को निकलने नहीं दिया.पहली बार में ही सुंदर से सुंदर मूर्तियां अपने हाथों से बनाई उनके अंदर का जोश देखने लायक था ऐसा लग रहा था कि जैसे उनके मन का कोई बड़ा काम मिल गया है आए हुए सभी मेहमानो ने बच्चों उत्साह वर्धन करते हुए भविष्य में और आगे बढ़ने का आशीर्वाद दिया‌इस तरह की और भी कार्यशाला का आयोजन करने का आश्वासन दिया। गणपति कार्यशाला में मुख्य अतिथि के रूप में सिद्धार्थ साठे उपस्थित थे रोटरी क्लब के डिस्ट्रिक्ट सेक्रेटरी सतीश भोजने, रोटरी क्लब भिवंडी सेंट्रल के चेयरमेन महेश खड़के, नीलेश पारेख, अरविंद भोईर, आदेश, प्रताप देसले, अजय नायक, संस्कार भारती के जगदीश भोई, ऐश्वर्या बल्लेवार व सहपाठी और इनरवील क्लब की प्रेजिडेंट अर्पिता चौघुले और नीता भोईर का कार्यशाला सफल बनाने में विशेष योगदान था।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट