विद्युत केबल चुराने वाले चोरों को किया गिरफ्तार

तलेन ।। तलेन की पुलिस टीम द्वारा चोरी करने वाले आरोपीयों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से विद्युत सप्लाई केबिल  जप्त की गई है । 

दिनेश चौहान कनिष्ट यंत्री म.प्र.म.क्षे.वि.कि.कं. तलेन के द्वारा दिनांक 20.08.21 को थाना पर एक लिखित आवेदन पेश कर रिपोर्ट किया कि दिनांक 20.08.21 को ग्राम लाटाहेडी के सुरेशचन्द्र पिता हरिनारायण यादव ने एक लिखित आवेदन पेश किया था कि उनके खेत से निकलने वाली 25 के.वी. के ट्रान्सफार्मर की लगभग 900 फीट केबिल दिनांक 19.08.21 और 20.08.21 की रात्रि को चोरी हो गई है । जिसे अज्ञात लोग चोरी कर ले गये है । केबल की कीमत करीब 51,000 /- रुपये है। रिपोर्ट पर थाना तलेन मे  अपराध क्रमांक 299/2021 धारा 379 भादवि, 136 भारतीय विद्युत संशोधित अधिनियम का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।

अपराध में त्वरित संज्ञान लेते हुए थाना तलेन में पुलिस टीम गठित कर अपराधी की तलाश में लगाया गया मुखबिर की सूचना पर आरोपीगण राहुल मोगिया, उम्र 25 साल, नि. बौछाट व प्रीतम मोगिया उम्र 20 साल निवासी ग्राम बौछाट को गिरफ्तार कर घटना के संबंध मे पूछताछ की गई। 

आरोपीयों द्वारा चोरी करना स्वीकार करने पर आरोपियों के कब्जे से चोरी गया माल मशरुका विद्युत सप्लाई केबिल काले रंग की 900 फीट कीमती करीब 51,000 रूपये की बरामद की गई है । आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया है । 

उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी उमाशंकर मुकाती एवं उनकी टीम उनि.मोहरसिंह मंडेलिया, उनि.रचना परमार, आर. 119 राहुल कारपेन्टर, आर.344 गौरव रघुवंशी, आर. 699 नरेन्द्र सिह उमठ, आर. 992 बनवारी गुर्जर, आर.828 खेमसिंह जाट, आर. 720 भानू, आर.885 अनिल आर्य, आर. 991 गोविंद, आर.195 संजय चौहान एवं मआर.878 रानी गुर्जर की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट