टोरेंन्ट पावर कंपनी ‌के विरोध में हल्ला बोल मोर्चा, भारी संख्या में करे योगदान - गयासुद्दीन अंसारी

भिवंडी शहर ।। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी भिवंडी शहर अध्यक्ष खालिद गुडडू की अध्यक्षता में २८ सितम्बर २०१८ को ईस्ट इंडिया कंपनी रुपी टोरेंन्ट पावर कंपनी के विरोध में हल्ला बोल मोर्चा का आयोजन किया गया है इस अवसर पर राष्ट्र वादी कांग्रेस पार्टी भिवंडी पश्चिम विभाग अध्यक्ष गयासुद्दीन अंसारी ने भिवंडी शहर व ग्रामीण के रहिवासियों से अपील करते हुए कहा कि २८ सितम्बर २०१८ को टोरेंन्ट पावर कंपनी के विरोध में हो रहे हल्ला बोल मोर्चा में भारी संख्या में उपस्थित होकर टोरेंन्ट पावर कंपनी को भगाने में भिवंडी शहर अध्यक्ष खालिद गुडडू के हाथों को मजबूत करें। जिसके कारण टोरेंन्ट पावर कंपनी को भगाया जा सकें। टोरेंन्ट पावर कंपनी के कारण भिवंडी शहर से व्यापारी पलायन कर रहे है जिसके कारण मजदूरों के रोजी रोटी का सवाल खडा हो गया है, इस कंपनी के कारण भिवंडी शहर का हर वर्ग परेशान है । बिना जुर्म किये लोगो के ऊपर फर्जी केस में फंसाकर जेल भेजना व जेल का डर दिखाकर लोगों  से धन उगाही  टोरेंन्ट पावर कंपनी कर रही है । जिसके कारण भिवंडी शहर के रहिवासियों में त्राहि-त्राहि मची हुई है । टोरेंन्ट पावर कंपनी के दादागिरी व बढ़ते बिल से तंग होकर  कई मजदूरों ने अपने झोपड़ियों से पावर कनेक्शन काटवा दिया है और अँधेरे में अपने परिवार का जीवन निर्वाह करने के लिए मजबूर है क्योंकि मजदूरों के कमाई का एक बडा हिस्सा टोरेंन्ट पावर बिल रुपी रावण को भरने में चला जा रहा है । ऐसी अनेक‌ समस्याएं भिवंडी शहर क लोगों  की इस कंपनी के वजह‌ से झेलना पड़ रहा  है अब समय आ गया है कि टोरेंन्ट पावर कंपनी के दादागिरी, अत्याचार से निजात पाने के लिए भिवंडी शहर से टोरेंन्ट पावर कंपनी का खात्मा किया जाऐ। २८ सितम्बर २०१८ को हो रहे टोरेंन्ट पावर कंपनी के विरोध में हल्ला बोल मोर्चा में भारी संख्या में उपस्थित होकर भिवंडी शहर अध्यक्ष खालिद गुडडू के हाथों को मज़बूत करें ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट