राष्ट्रपति के अयोध्या आगमन को लेकर एडीजी सुरक्षा बी के सिंह ने की बैठक
- देवराज मिश्र, ब्यूरो चीफ अयोध्या
- Aug 27, 2021
- 287 views
अयोध्या ।। राष्ट्रपति की सुरक्षा में लगे सिविल पुलिस के आला अधिकारियों के साथ चल रही बैठक । राष्ट्रपति के आगमन और संभावित कार्यक्रमों के मद्देनजर सुरक्षा संबंधित विषय पर हुई बैठक में हुई चर्चा।राम कथा पार्क अयोध्या रेलवे स्टेशन का किया निरीक्षण।बैठक में एडीजी जोन एसएन साबत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जिले के एसपी एडिशनल एसपी रैंक के अधिकारियों के साथ हुई चर्चा।अयोध्या पहुंचे एडीजी सुरक्षा बीके सिंह का बयान। राष्ट्रपति का चार दिवसीय कार्यक्रम है। आज दूसरे दिन लखनऊ में है कल तीसरे दिन गोरखपुर में राष्ट्रपति का कार्यक्रम है।आखिरी दिन अयोध्या में कार्यक्रम है। अयोध्या में पूर्व में भी कार्यक्रम होते रहे हैं। पिछले वर्ष प्रधानमंत्री का शिलान्यास का कार्यक्रम था पूरी टीम ने खूबसूरती के साथ उसको सम्पादित दिया था। सम्मान के साथ और त्रुटि रहित व्यवस्था राष्ट्रपति के आगमन पर की जा रही है। राष्ट्रपति महोदय को ससम्मान यहां से विदा किया जाएगा।
रिपोर्टर