
भिवंडी के उड्डाणपुल पर यातायात शुरू, भारी आवाहन के आवागमन पर प्रतिबंध।
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Sep 22, 2018
- 512 views
भिवंडी शहर के स्व.राजीव गांधी उड्डाणपुल का कुछ हिस्सा गत सप्ताह गिर गया था जिसका दुरूस्ती काम पूर्ण होने के बाद लगभग पंद्रह दिनों के बाद शुक्रवार को पुल पर नियमित रूप से यातायात शुरू कर दी गई है। उक्त उड्डाणपुल को मजबूती बढाने के लिए पुल के ऊपर भारी व वजनदार वाहनों को प्रतिबंध लगा दिया गया है इस प्रकार की जानकारी भिवंडी मनपा प्रशासन ने दी है।भिवंडी शहर में बारह वर्ष पूर्व निर्माण किया गया राजीव गांधी उड्डाणपुल के स्लॅब का कुछ भाग उखडकर पूर्व ५ सितंबर को नीचे गिर गया था। एस.टी.स्थानक के सामने इस उड्डाणपुल के नीचे संचालित शौचालय सुबह के समय पुल का स्लॅब का कुछ हिस्सा गिर गया था जिसकारण शहर में हडकंप मचा हुआ था। उपाय के रूप में पुलिस व मनपा प्रशासन ने पुल के ऊपर से जारी यातायात को बंद कर दिया था। उक्त समस्या का समाधान करने के लिए मनपा आयुक्त मनोहर हिरे ने घटना की सूचना को संज्ञान में लेते हुए एमएमआरडीए के अधिकारियों से संपर्क कर उड्डाणपुल की जानकारी लेकर उड्डाणपुल के ठेकेदार जे.कुमार एण्ड कंपनी को घटनास्थल का निरीक्षण कराकर इनके द्वारा पुल की जांच कर पुल की दुरूस्ती का काम करवाया। इसी प्रकार मनपा ने उड्डाणपुल पर हुए खड्डे को भरकर रास्ते पर डाबरीकरण किया है।बरसात का पानी के निकासी के लिए पानी का पाईप साफ किया गया है। मनपा ने किए गए दुरूस्ती काम टिकाऊ एवं पुल का अधिक नुकसान न हो इसलिए पुल के दोनों किनारों पर ऊंची मर्यादा का गार्डर लगाया गया है। शुक्रवार को सुबह से ही राजीव गांधी स्मृती उड्डाणपुल से नियमित रूप से यातायात शुरू कर दी गई है इस प्रकार की जानकारी मनपा आयुक्त मनोहर हिरे ने देते हुए यह भी कहा कि उड्डाणपुल की मजबूती को बचाने की दृष्टि से उक्त पुल पर भारी व वजनदार वाहनों के आवागमन पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।
रिपोर्टर